script

दीपावली पर डिस्कॉम तैयार,भरपूर मिलेगी बिजली

locationअजमेरPublished: Nov 12, 2020 08:21:27 pm

Submitted by:

bhupendra singh

5 हजार अभियंताओं,तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई
अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए,कई जगह लोड बढ़ाया
अजमेर डिस्कॉम

दीपोत्सव

दीपोत्सव

अजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer Discomने अपने अधीन आने वाल 11 जिलों में दीपोत्सव पर्व की तैयारी पूरी कर ली है। पांच हजार अभियंताओं व तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटी दीपावली Diwaliके तहत लगाई है। किसानों को रात्रि के स्थान पर दिन में विद्युत electricity आपूर्ति प्रदान करने के कारण पिछले वर्ष की तुलना में विद्युतभार बढऩे की संभावना है। निगम ने सभी ओवर लोड 33/11 केवी सब स्टेशनों को चिन्हित कर उन पर अतिरिक्त अथवा कैपसिटी बढ़ाकर ट्रासफार्मर की व्यवस्था की है साथ ही शहरों में नए वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किए है। वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है। सभी 33/11 केवी सब स्टेशनों एवं वितरण ट्रांसफार्मर पर दीपावली के मद्देनजर लोड बैलेंसिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। साथ ही 132/220 केवी एवं शहर में स्थापित 33/11 केवी सब स्टेशनों पर अतिरिक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
11 नवम्बर को डिस्कॉम का विद्युत भार
शाम बजे 3162 मेगावाट, शाम 6 बजे 3180 मेगावाट, शाम 7 बजे 2993 मेगावाट, रात्रि 8 बजे 2645 मेगावाट, रात्रि 9 बजे 2365 मेगावाट, रात्रि 10 बजे 2145 मेगावाट, रात्रि 11बजे 1825 मेगावाट तथा रात्रि 12 बजे 1723 मेगावाट था।
पिछले वर्ष का हाल
वर्ष 2019 में धनतेरस, छोटी दीपावली तथा बड़ी दीपावल का विद्युत भार वर्ष 2018 की तुलना में कम रहा। इसका कारण अच्छी बरसात के कारण कृषि क्षेत्र में बिजली की मांग में आई कमी थी।
वर्ष 2019
धनतेरस पर डिस्कॉम की बिजली की मांग
शाम बजे 2100 मेगावाट, शाम 6 बजे 2101 मेगावाट, शाम 7 बजे 2241 मेगावाट, रात्रि 8 बजे 2126 मेगावाट, रात्रि 9 बजे 1977 मेगावाट, रात्रि 10 बजे 1953 मेगावाट, रात्रि 11बजे 1857 मेगावाट तथा रात्रि 12 बजे विद्युत भार 1774 मेगावाट रहा।
छोटी दीपावली
शाम बजे 1975 मेगावाट, शाम 6 बजे 1961 मेगावाट, शाम 7 बजे 2073 मेगावाट, रात्रि 8 बजे 1979 मेगावाट, रात्रि 9 बजे 11870 मेगावाट, रात्रि 10 बजे 1843 मेगावाट, रात्रि 11बजे 1756 मेगावाट तथा रात्रि 12 बजे विद्युत भार1677 मेगावाट रहा।
बड़ी दीपावली
शाम बजे 1640 मेगावाट, शाम 6 बजे 1617 मेगावाट, शाम 7 बजे 1761 मेगावाट, रात्रि 8 बजे 1675 मेगावाट, रात्रि 9 बजे 1630 मेगावाट, रात्रि 10 बजे 1563 मेगावाट, रात्रि 11बजे 1505 मेगावाट तथा रात्रि 12 बजे विद्युत भार 1443 मेगावाट रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो