प्रबन्ध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि डिस्कॉम क्षेत्र के सभी कलेक्शन काउंटर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मार्च माह में शनिवार व रविवार को भी खुले रहेंगे। केवल 17 व 18 मार्च को होली पर ही डिस्कॉम का अवकाश रहेगा। प्रबन्ध निदेशक ने सभी संभागीय वरिष्ठ लेखाधिकारियों को आदेश दिए कि वे बिलिंग गतिविधियों की मॉनिटरिंग करें। वरिष्ठ लेखाधिकारियों के साथ सर्किल लेखाधिकारियों को भी दैनिक संग्रह तथा जमा की निगरानी करने को कहा गया है। उन्होंने फील्ड पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 102 प्रतिशत राजस्व वसूली के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। सभी फील्ड अधिकारी संबंधित सहायक राजस्व लेखाधिकारी से बकाया चल रहे उपभोक्ताओं की सूची एकत्र कर देय तिथि से पहले राजस्व वसूली के लिए भरसक प्रयास करेंगे।
अजमेर डिस्कॉम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आज
अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक शनिवार सुबह 11 बजे डिस्कॉम प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। बैठक में डिस्कॉम के तहत आने वाले 12 जिलो के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। बैठक में टीएण्डडी लॉसेज, एटीएण्डसी लॉसेज, राजस्व वसूली, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन, स्ट्रीट लाईट एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, औसत बिलिंग, बंद एवं खराब मीटर, सतर्कता जांच समीक्षा, कन्ज्यूमर टैगिंग, एनर्जी ऑडिट, फोटो रीडिंग, विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति सहित अन्य विषयों की समीक्षा की जाएगी।
अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक शनिवार सुबह 11 बजे डिस्कॉम प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। बैठक में डिस्कॉम के तहत आने वाले 12 जिलो के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। बैठक में टीएण्डडी लॉसेज, एटीएण्डसी लॉसेज, राजस्व वसूली, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन, स्ट्रीट लाईट एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, औसत बिलिंग, बंद एवं खराब मीटर, सतर्कता जांच समीक्षा, कन्ज्यूमर टैगिंग, एनर्जी ऑडिट, फोटो रीडिंग, विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति सहित अन्य विषयों की समीक्षा की जाएगी।
कचरे में लगी आग, चारो तरफ फैला धुंआ
अजमेर. अजमेर कलक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को कचरे के ढेर में किसी ने आग लगा दी। इससे चारो तरफ धुंआ फैल गया। पास ही कई गाडि़यां भी खड़ी थी। गनीमत रही कि आग गाडि़यों तक नहीं फैली। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कलक्ट्रेट परिसर में इस तहर कचरे में आग लगाना भी स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाता भी नजर आया। कलक्ट्रेट के अलावा आसपास बड़ी संख्या में सरकारी कार्यालय व रिहायशीे इलाका है।
अजमेर. अजमेर कलक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को कचरे के ढेर में किसी ने आग लगा दी। इससे चारो तरफ धुंआ फैल गया। पास ही कई गाडि़यां भी खड़ी थी। गनीमत रही कि आग गाडि़यों तक नहीं फैली। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कलक्ट्रेट परिसर में इस तहर कचरे में आग लगाना भी स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाता भी नजर आया। कलक्ट्रेट के अलावा आसपास बड़ी संख्या में सरकारी कार्यालय व रिहायशीे इलाका है।