scriptदीपावाली पर डिस्कॉमकर्मियों को तोहफ ा | Discom workers gifted on Deepawali | Patrika News

दीपावाली पर डिस्कॉमकर्मियों को तोहफ ा

locationअजमेरPublished: Nov 13, 2020 06:54:29 pm

Submitted by:

bhupendra singh

परिवीक्षा काल के 37 लंबित अनुशासनात्मक प्रकरणों का निस्तारण
विभिन्न श्रमिक संगठनों ने जताया आभार
अजमेर डिस्कॉम

अजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom ने परिवीक्षा काल पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को तोहफ ा दिया है। निगम ने 37 अनुशासनात्मक प्रकरणों का निस्तारण किया है। प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि दीपावली पूर्व विभिन्न वर्ग के डिस्कॉमकर्मी जिनमें लेखाधिकारी के 5,कार्मिक अधिकारी के 5,सहायक कार्मिक अधिकारी के 6,कनिष्ठ विधि अधिकारी के 3, कनिष्ठ लेखाकार के 86,कनिष्ठ अभियंता के 42 कार्मिकों के परिवीक्षाकाल को पूर्ण कर उनको नियमित वेतन श्रृंखला दी गई है। भाटी ने कहा कि सभी डिस्कॉमकर्मी अपने कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी,वफ ादारी, लगन व मेहनत के साथ निर्वहन करें। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि विभिन्न संवर्गो के 37 डिस्कॉमकर्मियों को अपने कायों को समय पर पूर्ण नही करने एवं लापरवाही बरतने के कारण पूर्व में दंडित किया गया था। उन सभी कर्मचारियों की सुनवाई कर उनके विरुद्ध दिए गए आरोप पत्रों का निस्तारण किया गया। दीपावली पर्व से पूर्व इन सभी कर्मचारियों को उनके रुके हुए वेतन वृद्धि, एसीपी का लाभ मिल सकेगा। विभिन्न संवर्गो के परिवीक्षाकाल को नियमित करने पर विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने अजमेर डिस्कॉम एमडी का आभार जताया। पदाधिकारियों ने कहा कि प्रबन्ध निदेशक ने सभी 11 केवी ग्रामीण फ ीडर इंचार्जों को पहली बार दीपावली के दिन 2 घंटे का ओवरटाइम भत्ता देने का जो एतिहासिक निर्णय लिया है उससे सभी ग्रामीण फ ीडर इंचार्ज एवं त्साहित है। इससे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गांव-ढाणी रोशनी के इस पर्व पर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करते रहेंगे।
दीपावली पर्व पर दें निर्बाध आपूर्ति
अजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने डिस्कॉम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दीपावलीए राम राम और भाईदूज के दिन उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करें। अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के सभी वृत्तों के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में आमजन का निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए इंजिनियर्स एवं तकनीकी कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। ताकि आमजन को दीपावली पर्व पर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो। प्रबंध निदेशक भाटी ने बताया कि विभिन्न संवर्ग जिसमे अभियंता, तकनीकी कर्मचारी, मंत्रालिक कर्मचारी आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी कर्मचारी त्योहारों में अपने-अपने फीडरों की देख रेख करेंगें। कही भी विद्युत आपूर्ति पर व्यवधान न हो इसलिए सम्पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने कार्य को अंजाम देंगे। लगातार 3 दिन तक बगैर अवकाश सभी अभियंताएतकनीकी कर्मचारी,फ ीडर इंचार्ज काम करेगें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो