scriptदरगाह कमेटी और नाजिम के बीच विवाद ! मंत्रालय को त्यागपत्र भेजकर हुसेन ने पद छोडऩे की जताई इच्छा | Dispute between Dargah Committee and Nazim Hussain expressed his desir | Patrika News

दरगाह कमेटी और नाजिम के बीच विवाद ! मंत्रालय को त्यागपत्र भेजकर हुसेन ने पद छोडऩे की जताई इच्छा

locationअजमेरPublished: Aug 03, 2021 12:24:29 am

Submitted by:

suresh bharti

मंत्रालय को दो महीने में करना होगा फैसला,नाजिम ने त्यागपत्र की वजह व्यक्तिगत कारण बताई है, लेकिन असली वजह कुछ और ही है।
 

दरगाह कमेटी और नाजिम के बीच विवाद ! मंत्रालय को त्यागपत्र भेजकर हुसेन ने पद छोडऩे की जताई इच्छा

दरगाह कमेटी और नाजिम के बीच विवाद ! मंत्रालय को त्यागपत्र भेजकर हुसेन ने पद छोडऩे की जताई इच्छा

Ajmer अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के नाजिम सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी अशफाक हुसैन ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय को अपना इस्तीफा भेजा है। इसमें उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का उल्लेख करते हुए 11 अक्टूबर से नाजिम पद पर कार्य करने में असमर्थता व्यक्त की है। मंत्रालय को अब दो महीने में उनके इस्तीफे पर विचार करना होगा।
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय ने अशफाक को 10 नवम्बर 2020 को नाजिम पद पर नियुक्त किया। इससे पहले वह सरकारी सेवा में रहते हुए भी दो बार नाजिम का पद संभाल चुके हैं। अचानक उनके इस्तीफे दिए जाने की खबर सुन कर दरगाह कमेटी कर्मचारियों में खासी चर्चा है।
क्षुब्ध होकर दिया इस्तीफा !

नाजिम ने हालांकि इस्तीफे में व्यक्तिगत कारणों का जिक्र किया है लेकिन दरगाह कमेटी सूत्रों के अनुसार नाजिम और दरगाह कमेटी सदस्यों के बीच पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर तनातनी चल रही है। ऐसे में क्षुब्ध होकर अशफाक ने इस्तीफा दिया है।
बताया जा रहा है कि हाल ही दरगाह कमेटी के हुजरे को लेकर लिए गए एक प्रस्ताव संबंधी कागजात किसी बाहरी व्यक्ति के हाथ लग गए। इसी बात को लेकर दरगाह कमेटी सदस्यों और नाजिम के बीच विवाद हो गया। इसी मामले में अशफाक ने कुछ सदस्यों के व्यवहार को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की और पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो