script

गांव में ही सुलझा 1 हजार 87 रास्तों का विवाद

locationअजमेरPublished: Oct 18, 2021 08:18:24 pm

Submitted by:

bhupendra singh

तैयारी शिविरों में ही उपखंड अधिकारियों ने निपटाए 681 मामले
115 मामले एनओसी के लिए एडीए को भेजे
आयोजित शिविर में रास्ते के 291 मामले निपटाए

ajmer

ajmer

भूपेन्द्र सिंह

अजमेर. वर्षो से रास्तों को लेकर लम्बित विवादों का गावों में ही चंद मिनटों में निपटारा हो गया। यह कार्यवाई भी गांव में ग्रामीणों के समक्ष ही सम्पन्न हो गई। यह संभव हुआ प्रशासन गावों के संग अभियान 2021 से पूर्व तैयारी शिविरों तथा अब चल रहे शिविरों में। तैयारी शिविरों के दौरान उपखंड अधिकारियों ने 681 रास्ते के विवादों का हल निकाला लिया जबकि 115 रास्ते सम्बन्धी प्रकरण एनओसी के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण को भेजे गए। इन शिविरों में 94 सरकारी कार्यालयों के लिए भूमि भी आवंटित की गई। श्मशान / कब्रिस्तान के लिए 238 जगहों पर भूमि का आवंटन भी किया गया। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान 291 रास्ते विवाद के प्ररकण सुझलाए गए।
कहां कितने रास्ते निकले

प्रशासन शहरों के संग अभियान से पूर्व ही उपखंड ब्यावर में रास्ते के सार्वाधिक 141 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। दूसरे नम्बर पर केकड़ी रहा। यहां 125 मामले शिविर में ही निपटे। नसीराबाद में 73, भिनाय में 76, मसूदा में 57, किशनगढ़ में 41, सरवाड़ में 34, पीसांगन में 55, रूपनगढ़ में 29, अराई में 33, टाडगढ़ में 8, पुष्कर में 5 तथा अजमेर में रास्ते के 4 मामले निपटाए गए।
श्मशान / कब्रिस्तान

प्रशासन शहरों के संग अभियान से पूर्व ही भिनाय में आयोजित शिविर में श्मशान / कब्रिस्तान के लिए 27 जगहां पर भूमि आवंटन किया गया। अराई में 11, किशनगढ़ , टॉडगढ़ व पुष्कर में 1-1 , रूपनगढ़ में 2,नसीराबाद में 24, ब्यावर में 21, मसूदा में 56, पीसांगन में 35, केकड़ी में 38 तथा सरवाड़ मं 21 जगहों पर श्मशान / कब्रिस्तान के जमीन आवंटित हुई। कुल 94.84 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई।
आबादी विस्तार

प्रशासन शहरों के संग अभियान से पूर्व ही 206 जगहों पर आबादी विस्तार के लिए 239.98 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई। इसमें भिनाय में 19, अजमेर में 1, अराई व किशनगढ़ में 3-3, रूपनगढ़ में 8, टॉडगढ़ में 32,नसीराबाद में 26, ब्यावर में 23, मसूदा में 45, पीसांगन में 24, केकड़ी में 21 तथा सरवाड़ में 1 जगह पर आबादी विस्तार के दी गई।
शिविर में 291 जगहों पर सुलझाया विवाद

प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों मेंं रास्ते के 291 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। अजमेर ग्रामीण में 40, अराई में 15, किशनगढ़ मं 27, जवाजा में 33, पीसांगन में 30, जवाजा में 22, मसूदा में 42, श्रीनगर में 36, सरवाड़ मं 35 तथा सावर में रास्ते से जुड़े 11 मामलों का निपटारा किया गया।
सरकारी कार्यालयों के लिए भूमि आवंटन

तैयारी शिविरों से पूर्व गावों में सरकारी कार्यालयों के लिए पीसांगन में 45, सरवाड़ में 10, मसूदा, केकड़ी में 8-8, ब्यावर में 6, नसीराबाद में 5, भिनाय में 3, पुष्कर में 1, रूपनगढ़ में 2 तथा अराई में 6 मामलों का निस्तारण किया गया। जबकि प्रशासन गावों के संग शिविर में सरकारी विभागों / चारागाह के लिए 137 जगहों पर भूमि का आवंटन किया गया। इनमें सरवाड़ में सर्वाधिक 81,अजमेर ग्रामीण मेंं 9, अराई में 6, किशनगढ़ में 6, पीसांगन में 2,जवाजा में 14, मसूदा में 9, श्रीनगर में 8, सावर में रास्ते के 2 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
read more:

ट्रेंडिंग वीडियो