scriptआंख बंद कर तैयार कर दी सड़कों की सूची | District council members sarcasm on officers | Patrika News

आंख बंद कर तैयार कर दी सड़कों की सूची

locationअजमेरPublished: Dec 13, 2019 10:39:36 pm

Submitted by:

dinesh sharma

साधारण सभा : जिला परिषद सदस्यों ने अधिकारियों पर किए कटाक्ष

आंख बंद कर तैयार कर दी सड़कों की सूची

आंख बंद कर तैयार कर दी सड़कों की सूची,आंख बंद कर तैयार कर दी सड़कों की सूची,आंख बंद कर तैयार कर दी सड़कों की सूची

अजमेर.

जिला परिषद की साधारण सभा शुक्रवार को हंगामेदार रही। पंचायतीराज चुनाव से पूर्व की लगभग अंतिम सभा में जिला परिषद सदस्यों ने पट्टे वितरण समेत अन्य समस्याओं के निस्तारण को लेकर मनुहार की, वहीं काम नहीं होने को लेकर जिला प्रमुख और अधिकारियों पर व्यंग्य बाण भी चलाए।
सभा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण में अपग्रेडेशन के लिए डीआरआरपी केंडीडेट सड़क एवं सीयूसीपीएल सड़कों के पंचायत समितियों से अनुमोदित एवं ऑनलाइन प्रक्रिया से प्राप्त 10 साल पुरानी 132 सड़कों के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
साथ ही मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत पंचायत समिति मुख्यालय पर अम्बेडकर भवन निर्माण के प्रस्तावों का भी अनुमोदन हुआ।

प्रारंभ में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने स्वागत भाषण के साथ योजना की जानकारी दी।
गाइड लाइन की भी अनदेखी

सड़कों की सूची पर सदस्य शमशेर सिंह ने खासी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने बिना किसी प्राथमिकता के सूची तैयार कर दी है। इसमें गाइडलाइन की भी अनदेखी की गई है।
मुख्यत: किसानों को अपनी उपज मंडी पहुंचाने, सीनियर सैकंडरी स्कूल और अस्पतालों तक कनेक्टिविटी उपलब्ध कराया जाना था, जबकि सूची में ऐसी कई सड़कों का उल्लेख नहीं है।

पीसांगन प्रधान अशोक सिंह रावत ने भी कहा कि पीसांगन क्षेत्र की सूची में भी ऐसी कई सड़कें हैं, जो बेहतर स्थिति में हैं, जबकि क्षतिग्रस्त सड़कों का उल्लेख नहीं है।
सदस्य शंकरलाल धाकड़ ने कहा कि पीपरोली-हिंगोनिया सड़क 6 महीने में ही टूट गई, जबकि इसे बनाते समय भी गुणवत्ता को लेकर आपत्ति जताई थी, लेकिन दरकिनार कर दी गई।

स्वागत, अभिनंदन और अनुमोदन
सभा के अंत में जिला प्रमुख नोगिया ने सदस्यों को कहा कि आपका, स्वागत-अभिनंदन और प्रस्तावों का अनुमोदन है, लेकिन अब जहां सड़कों के अपग्रेडेशन का कार्य हो वहां गुणवत्ता का ध्यान रखें और सड़कों के किनारे पटरी बने इसकी भी जिम्मेदारी आपकी है।
यह रहे मौजूद

सभा में नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक, मसूदा प्रधान नारायण सिंह रावत, विजयसिंह चौहान, समोक देवी, शंकरलाल धाकड़, रोजी बानू, एडीएम सिटी सुरेश सिंधी समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
इन सड़कों का होगा अपग्रेडेशन

पंचायत समिति अरांई

क्रम सं. सड़क लम्बाई (किमी)1. जुगलीपुरा से सिरोंज सड़क 2

2. सम्पर्क सड़क मोतीपुरा 33. छोटा लाम्बा से दादिया सड़क 3

4. सम्पर्क सड़क गोगुन्दा गोली 45. फतेहगढ़ सरसुंदा स्यार 8
6. अजगरा लल्लाई हिंगोनिया 9.5

7. गोठियाना से आकोडिय़ा 6

8. दादिया से मंडावरिया 6.5

9. दादिया कटसुरा कालानाडा भोगादीत माला 21

10. दादिया गोपालपुरा झाडोल मंडावरिया आकोडिय़ा 18
11. बिंजरवाड़ा से भोगादीत 2

12. फतेहगढ़ गणेशपुरा 9.5

13. सिरोंज भोगादीत से ब्लॉक बाउंड्री 11

14. अरांई भामोलाव से डांग तक 18

15. अरांई बिंजरवाड़ा भोगादीत 4

16. मुंडोती ढसूक झिरोंता जोरावरपुरा 17
पंचायत समिति : भिनाय

1. एप्रोच रोड से टांटोटी 0.502. भिनाय टांटोटी रोड 10.00

3. चांपानेरी से नान्दसी रोड 6.004. सराना टांटोटी रोड 10.00

5. भिनाय से सिंघावल वाया गोपालपुरा सड़क 8.006. सम्पर्क सड़क छछुन्दरा 1.20
7. एकलसिंह से झबरकिया रोड 4.208. टांटोटी रोड से केबानिया 6.00

9. भिनाय तेलाडा लामगरा देवलियाकलां रोडटांटोटी रोड से केबानिया 14.00

10. भिनाय एकलसिंहा बॉर्डर 15.0011. भिनाय रेन बूबकिया रोड 4.00

12. लिंक रोड से राममालिया 5.0013. एन.एच.79 से झिपियां वाया राताकोट 11.00
14. भिनाय ब्लॉक बाउंड्री से जोताया रोड 12.6015. एन.एच. 79 से सिंघावल 3.00

16. शोकलिया पीपरोली गुढलिया अपटूकेबानिया रोड 7.50

17. सराना डबरेला शेरगढ़ रोड 14.00

पंचायत समिति : केकड़ी
1. मेन रोड से सदारी 0.502. बनेडिय़ा से मेहरूकलां 1.00

3. पारा से शिवनगर 1.504. जूनियां से देवगांव 5.00

5. पारा से उन्दरी सीमा 1.806. मेहरूखुर्द से आमली 2.30

7. भंराई से प्रान्हेडा 4.008. पारा से कालेडा कृष्ण गोपाल का झोपड़ा 5.70
9. खवास से आलोली 10.0010. मण्डा से तितरिया 2.50

11. मोलकिया तितरिया सलारी 11.0012. चौसला कालेडा कंवर जी घटियाली जसवन्तपुरा 14.00

13. गुलगांव से सांकरिया 4.0014. गुलगांव से मेहरूकलां 9.00

15. आमली से पीपलाज 1.9016. केकड़ी से मण्डा 2.20
17. भीमडावास प्रान्हेडा सड़क से गणेशचौकी 5.2018. राजपुरा से टांकावास 4.00

19. लक्ष्मीपुरा से पीपलिया चितियावास 8.00

पंचायत समिति : जवाजा

1. ए. आर. जवाजा सड़क 0.50

2. कालिंजर से राजियावास सड़क 2.003. ए.आर. से छापरों का बाडिय़ा 2.00
4. देवाता से कलातखेड़ा सड़क 1.005. गांव जवाजा से श्मशान घाट नया गांव 2.10

6. कोटरा जवाजा सड़क से चिलियाबड़ 3.467. ब्यावर कोटरा काबरा सड़क 20.70

8. ए.आर से नून्द्री मादेव अपटू टांसफार्मर 2.009. एन.एच. 8 से अतीतमण्ड से गोहाना 6.00
10. काबरा सड़क से कोटरा 2.0011. राजियावास से गोलनिमड़ी सड़क 7.00

12. बराखन टॉडगढ़ सड़क 10.0013. देवाता लोटियाना वाया बड़कोचरा सड़क 15.00

14. एन.एच. 8 देवाता 8.6015. जस्साखेड़ा से बड़ाखेड़ा 8.00

16. गोल निमड़ी सेलीबेरी से दर्जी की फाटक 12.0017. शिवनगरी अनाकर से देवाता सड़क 8.00
18. टॉडगढ़ से खेराटा सड़क 2.44

पंचायत समिति : मसूदा

1. केलू से पीथावास सड़क 2.502. शिवपुरी से केलू सड़क 3.00

3. ए.आर. राताकोट से शेरगढ़ 8.304. मसूदा रामगढ़ सड़क 16.20
5. लोडियाना जयसिंहपुरा केलू सड़क 7.006. देवमाली से केलू सड़क 7.00

7. मसूदा लोडी बिजयनगर सड़ककिमी 0/0 से 22/0 मसूदा 22.00

8. नन्दवाडा केलू लोडियाना सड़क 14.009. अंधेरीदेवरी से झूझारों का बाडिया सड़क 4.00
10. मसूदा से खरवा सड़क 14.5011. ए.आर. से गांव कानिया सड़क 8.00

12. बेगलियावास कानपुरा मोहनपुरा सड़क 13.0013. कानपुरा कुशलपुरा 4.60

14. मसूदा कुशलपुरा जामोला मोहनपुरा सड़क 18.0015. ए.आर. नयागांव से टमाटर मण्डी वाया नाडी 14.50
पंचायत समिति : पीसांगन

1. गनेहेड़ा – चावंडिय़ा 1.90

2. नांदला – भवानीखेड़ा 3.503. ए.आर. रामपुरा डाबला 4.00

4. हटूंडी – राजोसी – भवानीखेड़ा 10.005. मोतीसर से पीचौलिया 4.00

6. भगवानपुरा – अखेपुरा- जसवन्तपुरा 6.007. हटूंडी – दौराई -तबीजी 10.00
8. नसीराबाद – नांन्दला – बाघसूरी – न्यारा 21.009. पुष्कर – पीचौलिया – पीसांगन 21.40

10. तबीजी फार्म से तबीजी 2.5011. सम्र्पक सड़क सराधना 3.82

12. एन.एच. 8 से मखरेड़ा डोडीयाना – दांतड़ा 14.0013. एन.एच. 8 से डूमाडा – भावंता – पीसांगन सड़क 21.50
14. सराधना – राजगढ़ – बिठूर 12.0015. बाघसूरी न्यारा सड़क से नाहरपुरा 1.50

पंचायत समिति : सिलोरा

1. सलेमाबाद से करकेड़ी सड़क 0.900

2. रूपनगढ़ स्टेट हाइवे से खिड़की दरवाजा 1.003. लिंक रोड रलावता 1.00
4. सुरसुरा टाउन 1.5005. रूपनगढ़ टाउन 1.600

6. मुण्डोती से बांदरसिंदरी 5.5007. सिलोरा से पिताम्बर की गाल सड़क 1.250

8. त्योद सुरसुरा सड़क 6.009. किशनगढ़ से अरड़का सड़क 5.00

10. सिलोरा से गुमानसिंह का गेट तक सड़क 5.0011. पाटन तिलोनिया हरमाड़ा सुरसुरा सड़क 19.00
12. रूपनगढ़ सलेमाबाद वाया सिंगला सड़क 10.0013. जुनदा रूपनगढ़ कुचील सड़क 28.50

14. रूपनगढ़ से हरमाडा वाया छोटा नरैना सड़क 24.0015. मेगा हाइवे से नोसल झाग सड़क 24.00

16. रूपनगढ़ भदून सिनोदिया आउ सड़क 24.0017. स्टेट हाइवे 7 ई से सलेमाबाद करकेडी सड़क 22.00
पंचायत समिति : श्रीनगर

1. लाडपुरा से गगवाना 2.50

2. ए.आर. गगवाना से एन.एच. 8 2.703. जाटिया – दांता – बीर 4.00

4. गगवाना – मुहामी – बूबानी – खोड़ा गणेश 8.655. सनोद – तिलाना – ढाल 9.90
6. रामसर – कानपुरा 12.207. घूघरा – लाडपुरा – श्रीनगर 18.00

8. पालरा – बीर -जिलावाड़ा 19.509. नसीराबाद रामसर सड़क से बेवन्जा –

ढाल – मंडियानी – कानपुरा 14.1010. बीर चौराहा – बीर टेंक से कानाखेरी 10.00
11. गेगल – रामनेर की ढाणी 10.8012. ए.आर. कायड़ 4.50

13. गेगल – आखरी – खोड़ा गणेश 8.0014. नसीराबाद – गादेरी – लवेरा 10.50

15. गगवाना – छातरी – कायमपुरा – होशीयारा 15.67
अम्बेडकर भवन निर्माण के लिए चिह्नित भूमि का अनुमोदन

भिनाय, जवाजा, श्रीनगर, मसूदा, पीसांगन पंचायत समिति में अम्बेडकर भवन के लिए चिह्नित की गई भूमि का अनुमोदन किया गया। इस भूमि का पूर्व में पंचायत समिति की साधारण सभा में अनुमोदन हो चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो