scriptजिला जज ने किया कारागृह का निरीक्षण | District Judge inspected the prison | Patrika News

जिला जज ने किया कारागृह का निरीक्षण

locationअजमेरPublished: Oct 31, 2021 01:37:50 am

Submitted by:

Dilip

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश रीटा तेजपाल ने शनिवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया। इस दौरान तेजपाल ने बंदियों को कारागृह में मिलने वाली सुविधाओं भोजन, नाश्ता, स्व’छ पेयजल, चिकित्सीय सुविधाएं, रसोईघर व बैरक आदि की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही बैरकों में निरुद्ध बंदियों से रूबरू होकर उनके हालात जाने।

जिला जज ने किया कारागृह का निरीक्षण

जिला जज ने किया कारागृह का निरीक्षण

धौलपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश रीटा तेजपाल ने शनिवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया। इस दौरान तेजपाल ने बंदियों को कारागृह में मिलने वाली सुविधाओं भोजन, नाश्ता, स्व’छ पेयजल, चिकित्सीय सुविधाएं, रसोईघर व बैरक आदि की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही बैरकों में निरुद्ध बंदियों से रूबरू होकर उनके हालात जाने। तेजपाल ने बंदियों को कहा कि यदि किसी विचाराधीन बंदी का उसके प्रकरण में पैरवी के लिए कोई अधिवक्ता नहीं है, तो ऐसे बंदी जेल अधीक्षक अथवा संबंधित न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने पर न्यायालय को अवगत करा सकते हैं। उनके माध्यम से अधिवक्ता नियुक्ति के लिए विधिक सहायता का प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर को भिजवा सकते हैं। जिससे ऐसे बंदियों की पैरवी के लिए प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवाया जा सके।इसी प्रकार सजायाफ्ता बंदी, जो सजा के खिलाफ अपील करना चाहते हैं, उनके लिए भी नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेन्द्र मीणा, जिला न्यायालय के पीए मनोज वर्मा सहित कारागृह का स्टाफ एवं बंदी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो