अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने अजमेर जिले में आयोजित विभिन्न कलस्टर स्तरीय फोलोअप कैम्पों में गुरूवार को जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने अजमेर जिले में हटूण्डी, श्रीनगर तथा रूपनगढ में आयोजित कलस्टर स्तरीय फोलोअप कैम्पों में जनसुनवाई की। उन्होनें कहा कि प्रकरणों पर त्वरित गति से कार्य होने से आमजन को वास्तविक समाधान मिलता है। जनसुनवाई के दौरान मेहरा को आमजन ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक हित की समस्याओं से अवगत कराया। जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों की विभिन्न जन समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। इन समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा कर निस्तारण के संबंध में निर्देश दिए। गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा। साथ ही ग्रामीणों को टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के बारे में बताया।
शिविर में 32 पट्टे जारी उपखण्ड अधिकारी अजमेर महावीर सिंह ने बताया कि हटूण्डी में आयोजित शिविर में जनसुनवाई के दौरान 32 पट्टे व 3 नवीन जाॅबकार्ड जारी किए गए। साथ ही 51 नामान्तरण, 12 राजस्व अभिलेख में शुद्धिकरण तथा 2 आपसी सहमति से खाता विभाजन के कार्य किए गए। शिविर स्थल पर 22 परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इनमें से 11 परिवेदनाओं को हाथों-हाथ मौके पर ही सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा निस्तारित किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा ने शेष 11 परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।