scriptDiwali 2023: Rajasthan Tradition Of Throwing Dangerous Burning Firecrackers At Each Other on Diwali, Ride Of Ghas Bhairu Came Out | Diwali 2023: राजस्थान के इस जिले में दिवाली पर खेली जाती है अंगारों की होली, घास भैरू की सवारी की परंपरा आज भी जारी | Patrika News

Diwali 2023: राजस्थान के इस जिले में दिवाली पर खेली जाती है अंगारों की होली, घास भैरू की सवारी की परंपरा आज भी जारी

locationअजमेरPublished: Nov 13, 2023 09:04:44 am

Submitted by:

Nupur Sharma

Diwali 2023: गोवर्धन पर केकड़ी में घास भैरू की सवारी निकाली जाती है। वर्षों से यह परंपरा कायम है। हालांकि इस बार ग्रहों और तिथि मिति के चलते गोवर्धन पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा।

rajasthan_tradition_diwali_celebrate.jpg

Diwali 2023: गोवर्धन पर केकड़ी में घास भैरू की सवारी निकाली जाती है। वर्षों से यह परंपरा कायम है। हालांकि इस बार ग्रहों और तिथि मिति के चलते गोवर्धन पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा। घासभैरु की सवारी भी तिथि के हिसाब से मंगलवार को ही निकालने का निर्णय लिया गया है। माना जाता है कि इस दिन घास भैरू की प्रतिमा में 36 कोटी देवी देवताओं का वास होता है। इसलिए इसकी परिक्रमा शहर में लगाई जाती है, जिससे क्षेत्र में खुशहाली रहे और महामारी से बचाव हो सके।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.