scriptसावधान- शॉर्टकट के फेर में रेलवे लाइनों को नहीं करें पार | do not cross railway line | Patrika News
अजमेर

सावधान- शॉर्टकट के फेर में रेलवे लाइनों को नहीं करें पार

रेलवे सुरक्षा बल

अजमेरMay 27, 2023 / 10:43 pm

Amit

सावधान- शॉर्टकट के फेर में रेलवे लाइनों को नहीं करें पार

सावधान- शॉर्टकट के फेर में रेलवे लाइनों को नहीं करें पार

अजमेर. रेलवे सुरक्षा बल ने शनिवार को सराधना में लोगों की समझाइश की। उन्हें ट्रैक पर आवागमन नहीं करने और मवेशियों को रेलवे लाइन से दूर रखने की बात कही। आरपीएफ सीआई लक्ष्मण गौड़ ने कहा कि शॉर्टकट के फेर में रेलवे लाइनों को पार करते लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। उनकी जान भी चली जाती है। सरपंच हरिकिशन ने ग्रामीणों की समस्याएं बताई। समाझाइश के दौरान इंजीनियरिंग शाखा के शंकर, डीएफसीसी सहायक प्रबंधक महेन्द्र कुमार खोजा सहित अन्य मौजूद रहे।
यह दी हिदायत
अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक के आसपास कूड़ा नहीं फेंकने, फुट ओवरब्रिज, रोड ब्रिज एवं अण्डरपास का उपयोग करने आदि की भी हिदायत दी।
सर्वे में मिले 7 अवैध कनेक्शन, जलदाय विभाग ने काटे
अजमेर. शहर में लोगों को जहां वैध कनेक्शन पर भी पानी नहीं मिल रहा है, वहीं कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां लोगों ने अवैध कनेक्शन ले रखे हैं। जलदाय विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में यह खुलासा हुआ। अधिशासी अभियंता संपतलाल जीनगर ने बताया कि ताराशाह नई सड़क एवं कमला बावड़ी क्षेत्र में लोगों के घरों के पानी का प्रेशर नहीं आ रहा था। शनिवार को विभाग के कर्मचारी सर्वे करने पहुंचे। इस दौरान 7 अवैध और बकाया राशि जमा नहीं करने पर भी 2 कनेक्शन काटे गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो