ग्राउंड रिपोर्ट: ट्रेन शेड्यूल नहीं होने से दौराई स्टेशन का नहीं मिल रहा लाभ
अजमेरPublished: Jan 17, 2023 07:13:22 pm
टिंग यार्ड बना दौराई स्टेशन, छह साल में भी शुरू नहीं हुआ प्रमुख ट्रेनों का ठहराव


ग्राउंड रिपोर्ट: ट्रेन शेड्यूल नहीं होने से दौराई स्टेशन का नहीं मिल रहा लाभ
अजमेर. विकसित हो रहे शहर में रेलवे द्वारा लोगों की सुविधा के मद्देनजर बनाया गया सेटेलाइट स्टेशन लोगों के लिए उपयोगी साबित नहीं होकर यार्ड सरीखा हो चला है। दौराई सेटेलाइट स्टेशन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन नहीं होने से लोगों को भी सुविधा नहीं मिल पा रही। हालांकि प्रतिदिन इस स्टेशन से लंबी दूरी की 10 से ज्यादा ट्रेन गुजरती हैं, लेकिन उनका ठहराव नहीं है।