ड्राइवर केणो मानो रे, जीवन घणो अनमोल...
अजमेरPublished: Jan 17, 2023 11:35:31 pm
- सड़क सुरक्षा नियमों को व्यवहार में लाना आवश्यक - मेहरा - 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित - आईजी सिंघ ने सड़क सुरक्षा अग्रदूत की दिलाई शपथ
संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने कहा कि सडक सुरक्षा को जीवन व्यवहार व संस्कार में लाना आवश्यक है। सभी हितधारक विभागों को ईमानदारी एवं समर्पित भाव से कार्य करना होगा।


ड्राइवर केणो मानो रे, जीवन घणो अनमोल...
अजमेर. संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने कहा कि सडक सुरक्षा को जीवन व्यवहार व संस्कार में लाना आवश्यक है। सभी हितधारक विभागों को ईमानदारी एवं समर्पित भाव से कार्य करना होगा। उन्होंने जिले में सडक सुरक्षा संबंधित गतिविधियों के आयोजन के लिए परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की सराहना की। वह मंगलवार को जवाहर रंगमंच में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।