सात अन्य का इलाज जारी वहीं, करंट की चपेट में आने से झुलसे 7 जनों को सुआकाबाग मनियां स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां मुस्तफाबाद निवासी भगवती प्रसाद, सकतपुर निवासी सुंदर सिंह व विजय सिंह, ऐदलपुर निवासी सनी देओल व अमित तथा सुआकाबाग निवासी जीतेंद्र का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक कुछ अन्य लोगों को हल्का करंट लगा था, जिन्हें अस्पताल नहीं ले जाया गया।
विधायक ने जाना हाल घटना की सूचना मिलते ही राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा सुआकाबाग स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने करंट से झुलसे लोगों की कुशल क्षेम पूछी। वहीं, थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे।