ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी...
अजमेरPublished: Dec 11, 2022 12:14:58 am
कला अंकुर का वार्षिक कार्यक्रम स्मरण-2022 , लता मंगेशकर के तरानों से किया मंत्रमुग्ध
सांस्कृतिक संस्था कला अंकुर की ओर से स्मरण कार्यक्रम की 24 वीं कड़ी में शनिवार को गायिका लता मंगेशकर की याद में जवाहर रंगमंच पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गोल्डन वॉइस ऑफ लता के नाम से विख्यात मुंबई निवासी पार्श्व गायिका मिष्ठु बर्धन ने लता के गाए गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी।


ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी...
अजमेर. सांस्कृतिक संस्था कला अंकुर की ओर से स्मरण कार्यक्रम की 24 वीं कड़ी में शनिवार को गायिका लता मंगेशकर की याद में जवाहर रंगमंच पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गोल्डन वॉइस ऑफ लता के नाम से विख्यात मुंबई निवासी पार्श्व गायिका मिष्ठु बर्धन ने लता के गाए गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी।
उन्होंने सत्यम शिवम सुन्दरम्.., लग जा गले.., कभी कभी मेरे दिल में.., इक प्यार का नग़मा.., दिल दीवाना बिन सजना के..., मेरे ख्वाबों में जो आए..., गाता रहे मेरा दिल..., वादा कर ले साजना व ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी... गीत की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर कार्यक्रम स्मारिका का विमोचन किया गया। इसके बाद अजमेर के सैयद फरहत संजरी ने लता से सम्पर्क और मुलाकात के संस्मरण साझा किए।