पूंजीपति मित्रों के सामने नतमस्तक राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र ने अपने पूंजीपति मित्रों के समक्ष समर्पण कर दिया है। बेलगाम महंगाई से देशवासियों का जीना बेहाल है। महंगाई से जनता त्राहिमाम कर रही है लेकिन, केंद्र सरकार महंगाई कम करने को लेकर कुछ नहीं कर रही। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पंडित दुर्गादत्त शास्त्री, डॉ. शिवचरण सिंह कुशवाह, प्रवक्ता धनेश जैन, ब्लॉक अध्यक्ष विनीत शर्मा, कांग्रेस उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा ,सज्जन तिवारी, सुभाष शर्मा, महेश शर्मा, राम लखन दंडोतिया, श्यामू पंडित, पंकज तिवारी, धीरू शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, शिवकांत शर्मा खलीफा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।