scriptरेलवे स्टेशन पर बंद कराई ट्रॉलियां | Sawai Madhopur news | Patrika News

रेलवे स्टेशन पर बंद कराई ट्रॉलियां

locationअजमेरPublished: Feb 11, 2016 02:23:00 pm

Submitted by:

santosh

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर खाद्य सामग्री की निर्धारित दर से अधिक राशि
वसूलने की शिकायत पर रेलवे प्रशासन से सख्ती दिखाते हुए बुधवार शाम पांच
बजे ट्रॉलियां बंद करा दी।

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर खाद्य सामग्री की निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने की शिकायत पर रेलवे प्रशासन से सख्ती दिखाते हुए बुधवार शाम पांच बजे ट्रॉलियां बंद करा दी।

वाणिज्य कर अधिकारी सीपी मीणा ने बताया कि कई दिनों से उन्हें रेलवे स्टेशन पर खाद्य सामग्री की ट्रॉली संचालकों की ओर से निर्धारित दर से अधिक राशि लेने की कुछ यात्रियों ने लिखित में शिकायत दर्ज काराई थी। इसके बाद डीआरएम कोटा ने ट्रॉलियों को बंद करने के निर्देश दिए। इस पर यह कार्रवाई की गई।

इधर ट्रॉली संचालकों का आरोप है कि रेलवे अधिकारी उनसे अवैध वसूली कर रहे थे। उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया तो उच्च अधिकारियों से कहकर ट्रॉलियों का संचालन बंद करा दिया। हालांकि बाद में रेलवे अधिकारियों की समझाइश पर रात साढ़े आठ बजे ट्रॉलियों का संचालन फिर से शुरू हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो