scriptनगर निगम के वार्ड 28,किशनगढ़ नगर परिषद के वार्ड 46 के लिए चुनाव आज | Election for Ward 28 of Municipal Corporation, Ward 46 of Kishangarh M | Patrika News

नगर निगम के वार्ड 28,किशनगढ़ नगर परिषद के वार्ड 46 के लिए चुनाव आज

locationअजमेरPublished: Jul 25, 2021 09:21:15 pm

Submitted by:

bhupendra singh

नगरीय निकाय उपचुनाव-2021

chunav

chunav

अजमेर. नगरीय निकाय उपचुनाव 2021 के लिए जिले में 26 जुलाई को 2 वार्डों में मतदान प्रात: 8 बजे से आरम्भ होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि जिले के अजमेर नगर निगम के वार्ड संख्या 28 एवं नगर परिषद किशनगढ़ के वार्ड संख्या 46 में उपचुनाव सोमवार को होंगे। इस दिन प्रात: 8 बजे से सायं 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उपचुनाव के लिए मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण एवं रवानगी तथा मतदान सामग्री संग्रहण अजमेर नगर निगम के लिए सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर तथा नगर परिषद किशनगढ़ के लिए तहसील परिसर किशनगढ़ निर्धारित किया गया है। मतगणना 28 जुलाई को प्रात: 8 बजे होगी।
किशनगढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 46 के उप निर्वाचन के लिए कांग्रेस पन्ना लाल सांखला तथा भाजपा के भैरूलाल प्रत्याशी है। इसी प्रकार नगर निगम अजमेर के वार्ड संख्या 28 के लिए कांग्रेस की बेला शर्मा तथा भाजपा की गीता जांगिड अभ्यर्थी है।
नगर परिषद किशनगढ के वार्ड संख्या 46 के लिए 4 केन्द्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर किशनगढ में स्थापित किए गए है। वार्ड संख्या 46 में कुल 2368 मतदाता है। विद्यालय के बाएं भाग में मतदान सूची के भाग संख्या एक के मतदान केन्द्र में 575, दाएं भाग में भाग संख्या 2 के मतदान केन्द्र में 589, मध्य भाग में भाग संख्या 3 के मतदान केन्द्र में 628 तथा पूर्वी भाग में भाग संख्या 4 के मतदान केन्द्र में 576 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नगर निगम अजमेर के वार्ड संख्या 28 के लिए 9 केन्द्र स्थापित किए गए है। इनमें से 5 केन्द्र डीएवी कॉलेज ब्यावर रोड में तथा 4 केन्द्र दयानन्द बाल निकेतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल ब्यावर रोड में होंगे। वार्ड संख्या 28 में कुल 5740 मतदाता है। डीएवी कॉलेज ब्यावर रोड के कमरा नंबर एक में भाग संख्या 233 के मतदान केन्द्र में 703, कमरा नंबर 2 में भाग संख्या 234 के मतदान केन्द्र में 696, कमरा नंबर 3 में भाग संख्या 235 के मतदान केन्द्र में 683, कमरा नंबर 4 में भाग संख्या 236 के मतदान केन्द्र में 684 तथा कमरा नंबर 5 में भाग संख्या 237 के मतदान केन्द्र में 568 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दयानंद बाल निकेतन सीनियर सैकंडरी स्कूल ब्यावर रोड के कमरा नंबर एक में मतदान सूची के भाग संख्या 238 के मतदान केन्द्र में 599, कमरा नंबर 2 में भाग संख्या 239 के मतदान केन्द्र में 693, कमरा नंबर 3 में भाग संख्या 240 के मतदान केन्द्र में 642 तथा कमरा नंबर 4 में भाग संख्या 241 के मतदान केन्द्र में 472 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो