scriptअजमेर ग्रामीण की 9 ग्राम पंचायतों में चुनाव आज | Election in 9 Gram Panchayats of Ajmer Rural today | Patrika News

अजमेर ग्रामीण की 9 ग्राम पंचायतों में चुनाव आज

locationअजमेरPublished: Jan 21, 2021 08:53:34 pm

Submitted by:

bhupendra singh

राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगी मतदान सामग्री जमा

अजमेर.अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को प्रात: 8 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा।जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायतों सेंदरिया, कायड़, नारेली,घूघरा, माकड़वाली, हाथीखेड़ा, तबीजी, दौराई एवं सोमलपुर के पंच एवं सरपंच के आम चुनाव शुक्रवार को होंगे। पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात आरम्भ होगी।उन्होंने बताया कि उप सरपंच का चुनाव शनिवार को होगा। इसके लिए बैठक का नोटिस प्रात: 9 बजे से पूर्व जारी किया जाएगा। उप सरपंच चुनाव की बैठक 10 बजे आरम्भ होगी। नाम निर्देशन पत्र अथवा प्रस्ताव 11 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा प्रात: 11.30 बजे तक होगी। इसके बाद 12 बजे तक चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। आवश्यक होने पर मतदान दोपहर 12 बजे से एक बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी। सरपंच का चुनाव इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को माध्यम से तथा पंच पद का चुनाव मतपेटी के माध्यम से होंगे।
अजमेर ग्रामीण की 9 ग्राम पंचायतों का चुनाव अजमेर.अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायतों के चुनाव प्रक्रिया के बाद मतदान सामग्री शनिवार को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में जमा होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति के बाद मतदान दल राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचेंगे। इनकी मतदान सामग्री जमा करवाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। काउन्टर नम्बर एक पर पंच व सरपंच के निर्वाचन के बाद पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लिफ ाफे जमा करवाए जाएंगे।
9 ग्राम पंचायतों में मतदान दिवस पर अवकाश
अजमेर.पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की 9 ग्राम पंचायतों सेंदरिया, कायड़, नारेली, घूघरा, माकड़वाली, हाथीखेड़ा, तबीजी, दौराई एवं सोमलपुर के पंच एवं सरपंच के आम चुनाव होने के कारण निर्वाचन क्षेत्रों में निवास कर रहे कामगारों के मताधिकार की सुविधा के लिए मतदान दिवस शुक्रवार को संवैतनिक अवकाश रहेगा। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा ने दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो