scriptelection result: कांग्रेस और भाजपा में कड़ा मुकाबला, पुष्कर में करीबी टक्कर | election result: close fight between congress and bjp | Patrika News

election result: कांग्रेस और भाजपा में कड़ा मुकाबला, पुष्कर में करीबी टक्कर

locationअजमेरPublished: Nov 19, 2019 09:21:13 am

Submitted by:

raktim tiwari

पालिका पर किसका कब्जा होगा, यह तस्वीर जल्द साफ होगी। लेकिन निर्दलीय पार्षद की भूमिका भी अहम रहेगी।

local body poll

local body poll

अजमेर. पुष्कर नगर पालिका चुनाव में कड़ी टक्कर चल रही है। अब तक भाजपा के 12 और कांग्रेस 7 पार्षद तथा 1 निर्दलीय जीता है। नगर पालिका पर किसका कब्जा होगा, यह तस्वीर जल्द साफ होगी। लेकिन निर्दलीय पार्षद की भूमिका भी अहम रहेगी।
ब्यावर में निकलने शुरू हुए नतीजे, निगाह टिकी है सबकी

ब्यावर. राजस्थान की सबसे पहली नगर परिषद के वार्ड चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं। कुछ चुनाव परिणाम आ चुके हैं। यहां फिलहाल मतणगना जारी है। धीरे-धीरे सभी वार्ड के नतीजे सामने आएंगे।
ब्यावर से यह हैं विजेता
वार्ड 1 से नरेष कनोजिया
वार्ड 2 से मुन्नी देवी
वार्ड 3 से सुनीता भाटी
वार्ड 4 से कमला दगदी
वार्ड 9 से मंगत
वार्ड 5 से गिरधारी पोपावत
वार्ड 10 से कांग्रेस की करुणा जावा
वार्ड 32 से दिनेश बैरवा
वार्ड 34 से राजेश सिंह
वार्ड 38 से सरस्वती शर्मा
वार्ड 39 बिना झंवर
वार्ड 40 विष्णु हेड़ा
नसीराबाद के निकले नतीजे, बंधा जीत का सेहरा

अजमेर. नसीराबाद नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 में कांग्रेस प्रत्याशी भगवानदास विजयी रहे। वार्ड नंबर 2 में भारतीय जनता पार्टी की अफसाना विजय रही। वार्ड नंबर 3 में बीजेपी के महावीर प्रसाद, वार्ड नंबर 4 में निर्दलीय उम्मीदवार शारदा मित्तल विजय रही। वार्ड नंबर 5 में भारतीय जनता पार्टी के अंकुश चौधरी विजय रहे।
शुरू हुई मतगणना, जीतने वाले चुनेंगे शहरों की सरकार

स्थानीय निकाय विभाग के चुनाव के तहत मतगणना शुरू हो गई है। थोड़ी देर में ईवीएम से नतीजे सामने आएंगे। इसके साथ ही नए निर्वाचित होने वाले पार्षद शहरों की सरकार चुनेंगे। पार्षद सभापति और उप सभापति का चुनाव करेंगे।
ब्यावर में 60 वार्ड पार्षदों के लिए चुनावी मैदान में उतरे 228 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला कुछ ही देर में होगा। राजकीय सनातन धर्म कॉलेज में मतगणना शुरू हो गई है। आम नागरिकों की सुविधा के लिए लाउड स्पीकर पर सार्वजनिक रूप से घोषणा भी की जाएगी।।
इसी तरह नसीराबाद में गोविंद सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय में मतगणना हो रही है। यहां पहली बार नगर पालिका के चुनाव हुए हैं। 20 पार्षद का चुनाव होना है। नसीराबाद में सर्वाधिक 91 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसी तरह पुष्कर नगर पालिका के लिए भी पार्षद का चुनाव होगा। मतगणना शुरू हो
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो