4.70 लाख किसान लाभान्वित इस योजना के तहत अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के 4.70 लाख किसान अप्रेल व मई माह के दौरान लाभान्वित हुए हैं। डिस्कॉम क्षेत्र के 2.56 लाख किसानों के बिजली के बिल शून्य आए हैं। निर्वाण ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत सामान्य श्रेणी ग्रामीण ब्लॉक ओवर सप्लाई के मीटर्ड एवं फ्लैट रेट श्रेणी कृषि उपभोक्ताओं को वर्तमान में दिए जा रहे टैरिफ अनुदान के अतिरिक्त 1 हजार रुपए प्रतिमाह का अनुदान अधिकतम 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष विद्युत विपत्र में समायोजन के माध्यम से दिया जा रहा है।
किस जिले में कितना अनुदान अजमेर शहर सर्किल- 13149 उपभोक्ताओं को 1.98 करोड अजमेर जिला सर्किल- 16268 उपभोक्ताओं को 1.92 करोडभीलवाड़ा - 57150 उपभोक्ताओं को 8.31 करोड नागौर - 37566 उपभोक्ताओं को 9.70 करोडउदयपुर - 45120 उपभोक्ताओं को 6.32 करोड
राजसमंद - 17900 उपभोक्ताओं को 2.15 करोडचितौड़गढ़ - 68462 उपभोक्ताओं को 13.51 करोड प्रतापगढ़ - 42194 उपभोक्ताओं को 7.49 करोडबांसवाड़ा - 17263 उपभोक्ताओं को 2.86 करोड डूंगरपुर - 34416 उपभोक्ताओं को 5.16 करोडझुंझुनूं - 53607 उपभोक्ताओं को 14.59 करोड
सीकर - 66533 उपभोक्ताओं को 17.24 करोड़ इतने किसानों के बिल आए शून्य अजमेर सिटी सर्किल - 7691अजमेर जिला सर्किल - 10110 भीलवाड़ा - 32691नागौर - 9466 बांसवाड़ा - 13034चित्तौड़गढ़ - 45188
डूंगरपुर - 29012प्रतापगढ़ - 24958 राजसमंद - 11239उदयपुर - 31755 झुंझुनूं - 16856सीकर - 23577 इनका कहना हैआम उपभोक्ताओं व कृषि उपभोक्ताओं से अपील है कि वे बिजली का बिल समय पर भरें ताकि इस योजना का लाभ मिल सके।
एन.एस.निर्वाण, प्रबन्ध निदेशक, अजमेर डिस्कॉम उपायुक्त का तबादला, अब एडीए परिसर में ही लगेंगे शिविर
प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के लिए मई 2022 में आयोजित शिविरों का कार्यक्रम अजमेर विकास प्राधिकरण ने संशोधित कर दिया है। प्राधिकरण के अनुसार उपायुक्त दक्षिण का स्थानान्तरण हो जाने के कारण 24 मई से 6 जून तक आयोजित होने वाले शिविर मौके पर आयोजित ना होकर प्राधिकरण कार्यालय परिसर में आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के लिए मई 2022 में आयोजित शिविरों का कार्यक्रम अजमेर विकास प्राधिकरण ने संशोधित कर दिया है। प्राधिकरण के अनुसार उपायुक्त दक्षिण का स्थानान्तरण हो जाने के कारण 24 मई से 6 जून तक आयोजित होने वाले शिविर मौके पर आयोजित ना होकर प्राधिकरण कार्यालय परिसर में आयोजित किए जाएंगे।