गर्मी व आंधी से हांफा बिजली सिस्टम, 18 हजार से अधिक शिकायतें
अजमेरPublished: May 27, 2023 12:13:14 am
कई इलाकों में 8 से 12 घंट तक रही बिजली गुल
तूफानी अंधड़-बरसात से शहर विद्युत फॉल्ट व ट्रिपिंग का हॉट स्पॉट बन गया है। लोग घोषित, अघोषित बिजली कटौती से बेहाल हैं। रात में रतजगा करना पड़ रहा है। दो दिन में 18 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं। कई इलाकों में 8 से 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति पटरी पर नहीं आई।


गर्मी व आंधी से हांफा बिजली सिस्टम, 18 हजार से अधिक शिकायतें
अजमेर. तूफानी अंधड़-बरसात से शहर विद्युत फॉल्ट व ट्रिपिंग का हॉट स्पॉट बन गया है। लोग घोषित, अघोषित बिजली कटौती से बेहाल हैं। रात में रतजगा करना पड़ रहा है। दो दिन में 18 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं। कई इलाकों में 8 से 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति पटरी पर नहीं आई।