अजमेर डिस्काॅम के प्रबंध निदेशक एन.एस निर्वाण ने बताया कि डिस्काॅम के आदर्श जीएसएस अभियान के तहत बुहाना की टीम ने काकड़ा जीएसएस को गोद लेकर मई में अभियान शुरू किया था। डिस्काॅम के अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश की। जिससे पावर हाउस से जुडे पांचों फीडर के सभी 11 गांव ट्रिपिंग फ्री हो गए। यहां शटडाउन और एलटी कट के अलावा बिजली गुल नहीं होती।चुनौतियों पर पाया पार
3 महीने पहले इस जीएसएस को गोद लिया गया था। शुरुआत में कई सारी चुनौतियां थी। जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर हरियाणा सीमा से सटे इस गांव में 74 फीसदी छीजत थी। बकाया राजस्व वसूली भी चुनौती था। अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठकें कर उन्हें समझाया। सरकार की घरेलू बिजली अनुदान योजना के बारे में बताया। ट्रिपिंग मुक्त बिजली देने का भरोसा दिलाया। तब लोग बदलाव के लिए सहर्ष राजी हो गए। यह कार्य 23 जुलाई को पूरा हो गया है। केबल और ढीले तारों को बदले जाने से बारंबार होने वाले हादसों पर भी रोक लरी है।
अजमेर डिस्काॅम का पहला चोरी मुक्त जीएसएसकाकड़ा जीएसएस प्रदेश का पहला चोरी मुक्त जीएसएस बन गया है। इसे माॅडल के रूप में पूरे डिस्काॅम क्षेत्र में लागू किया जाएगा। काकडा जीएसएस से जुडे ढाणी भालोठ, चूडीना, काकडा सिटी, काकडा ग्रामीण व सोहली फीडर के सभी 11 गांव ट्रिपिंग मुक्त हो गए।
इनका कहना है. . . डिस्काॅम टीम मेहनत व लगन से काम कर रही है। काकड़ा माॅडल पूरे डिस्काॅम में लागू करेंगे। एन.एस. निर्वाणएमडी, अजमेर डिस्काॅम