संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति के आह्वान पर सुबह 11 बजे एसपीसी-जीसीए से वाहन रैली निकाली गई। रैली लाल चौक कोठी, कवंडसपुरा, मदार गेट, गांधी भवन, चूड़ी बाजार, नया भाजार, आगरा गेट, अग्रसेन सर्किल होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची। इनमें नॉर्दन जोन इंश्योरेंस एम्पलॉइज यूनियन, राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत, हिंद मजदूर सभा, एचएमटी एम्पलाॅइज यूनियन, रोडवेज, आयकर, डाक विभाग, सीपीडब्ल्यूडी, बीएसएनएल, नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन, राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलॉइज यूनियन, इंजीनियरिंग लघु उद्योग , मेडिकल एवं सेल्स रिप्रजेन्टेटिव, दरगाह कमेटी, लघु उद्योग, भवन निर्माण और अन्य यूनियन के कर्मचारी शामिल हुए।
बैंकों में लेनदेन पर असर कर्मचारियों की हड़ताल के चलते सार्वजनिक क्षेत्रों की कई बैंकों में कामकाज मिलाजुला रहा। कई जगह कर्मचारी हड़ताल पर रहे। हालांकि अफसरों ने मार्च क्लोजिंग के चलते कार्य किया। कैश काउन्टर भी बंद रहे। करीब 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार ठप रहा। हालांकि डिजिटल-ऑनलाइन पेमेंट जारी रहे। एसबीआई की ब्रांचों में खास असर नहीं दिखा।
कई जगह कैश खत्म हड़ताल के मद्देनजर एटीएम में कैश खत्म हो गया। शहर के कई बैंकों के एटीएम में नो कैश का मैसेज नजर आया। लोग निजी बैंकों के एटीएम और ब्रांच में लेन-देन करने पहुंचे।