लोहागल में हटाया अतिक्रमण, देर रात तक एडीए में डटे रहे लोग
अजमेरPublished: Sep 21, 2023 12:09:57 am
जिला कलक्टर एसपी तक पहुंचा मामला - क्षेत्रवासियों ने लगाया कार्रवाई में भेदभाव का आरोप
जमेर विकास प्राधिकरण द्वारा लोहागल में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गलफांस बन गई। एडीए द्वारा अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का विरोध करते हुए पीडि़तों ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को शिकायत की। एसपी ने प्राधिकरण आयुक्त को प्रकरण प्रेषित किया।


लोहागल में हटाया अतिक्रमण, देर रात तक एडीए में डटे रहे लोग
अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा लोहागल में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गलफांस बन गई। एडीए द्वारा अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का विरोध करते हुए पीडि़तों ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को शिकायत की। एसपी ने प्राधिकरण आयुक्त को प्रकरण प्रेषित किया। शाम चार बजे क्षेत्र के लोग एसपी से मिलने के बाद एडीए ऑफिस पहुंचे। जहां रात्रि आठ बजे तक आयुक्त व अन्य अधिकारियों ने उनसे मुलाकात नहीं की। लोगों को करीब तीन घंटे एडीए के बाहर इंतजार करना पड़ा। क्षेत्रीय निवासियों ने एडीए अधिकारियों के बैठक में व्यस्त होने से उनसे मुलाकात नहीं करना बताया। रात्रि आठ बजे तक पीडि़त परिवार एडीए के बाहर डटे थे। दयाल सिंह ने बताया कि रात्रि आठ बजे आयुक्त श्रीनिधि बीटी से मुलाकात की। आयुक्त ने उन्हें जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिलाया।एएसआई के प्लॉट के लिए कार्रवाई