scriptEngineering College: बी.टेक फस्र्ट ईयर में सीट खाली, भरें ऑनलाइन फॉर्म | Engineering college: Apply for vacant seat in First year | Patrika News

Engineering College: बी.टेक फस्र्ट ईयर में सीट खाली, भरें ऑनलाइन फॉर्म

locationअजमेरPublished: Oct 31, 2021 08:57:36 am

Submitted by:

raktim tiwari

बी.टेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को सीट आवंटन के लिए 17 नवम्बर को दोपहर 3 बजे कॉलेज में उपस्थित होना जरूरी होगा।

engineering college admission

engineering college admission

अजमेर. इंजीनियरिंग कॉलेज बड़ल्या में प्रथम वर्ष की रिक्त सीट पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं। विद्यार्थी 17 नवंबर तक फॉर्म भर सकेंगे।

प्राचार्य डॉ. रेखा मेहरा ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष कम्प्यूटर, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉक्सि इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कन्ट्रोल, आईटी, इलेक्ट्रिकल(सेल्फ फाइनेंसिंग स्कीम) तथा मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कन्ट्रोल (सरकारी अनुदानित) सीट पर आवेदन मांगे गए हैं।
विद्यार्थियों को सीट आवंटन के लिए 17 नवम्बर को दोपहर 3 बजे कॉलेज में उपस्थित होना जरूरी होगा। सीट आवंटित होने पर फीस और मूल दस्तावेज तत्काल जमा कराने होंगे। प्रवेश प्रक्रिया रीप-2021 के निर्देशानुसार होगी। विद्यार्थी वेबसाइट पर ऑनलाइन अथवा कॉलेज में सभी मूल दस्तावेजों की फोटो कॉपी के साथ आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया रीप-2021 के निर्देशानुसार होगी। विद्यार्थी वेबसाइट पर ऑनलाइन अथवा कॉलेज में सभी मूल दस्तावेजों की फोटो कॉपी के साथ आवेदन कर सकते हैं।
यह देनी होगी फीस…

सरकारी अनुदानित सीट पर सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की फीस 19200, एससी/एसटी/छात्राओं के लिए 11700 रुपए होगी। जबकि सभी सेल्फ फाइनेंसिंग सीट पर फीस 34200 रुपए (प्रति सेमेस्टर)होगी। प्रवेश के दौरान सरकारी सीट पर 5 हजार और एसएफएस सीट पर 2500 रुपए कॉशन मनी ली जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो