scriptExclusive: Rajasthan stands on 25th position with Amrita sarvor scheme | Exclusive: देश में राजस्थान 25 वें पायदान पर, यूं कैसे मिलेगा अमृत | Patrika News

Exclusive: देश में राजस्थान 25 वें पायदान पर, यूं कैसे मिलेगा अमृत

locationअजमेरPublished: Feb 04, 2023 08:13:51 pm

Submitted by:

Anil Kailay

जहां नए जलाशय नहीं बनाए जा सकते, वहां पुराने जलस्रोतों के जीर्णोद्धार के कार्य को इस मिशन में शामिल किया जाना है।

देश में राजस्थान 25 वें पायदान पर, यूं कैसे मिलेगा अमृत
देश में राजस्थान 25 वें पायदान पर, यूं कैसे मिलेगा अमृत
अनिल कैले.

देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न पर केन्द्र से शुरू किए गए मिशन अमृत सरोवर में हम पिछड़़ रहे हैं। मिशन के अंतर्गत प्रदेश के हर जिले में कम से कम 75 जलाशय बनाए जिले में कम से कम 75 जलाशय बनाए जाने हैं। हैं। जलाशयों का निर्माण कार्य शुरू करने में हम देश में जरूर आठवीं पायदान पर हैं पर काम पूरा करने में 25वें स्थान पर लुढ़क गए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.