scriptमरने के बाद भी सुदर्शन की आंखें देखेंगी दुनिया | eye transplant | Patrika News

मरने के बाद भी सुदर्शन की आंखें देखेंगी दुनिया

locationअजमेरPublished: May 03, 2019 10:16:36 pm

Submitted by:

CP

आई बैंक सोसायटी ने प्राप्त किया नेत्रदान

eye transplant

मरने के बाद भी सुदर्शन की आंखें देखेंगी दुनिया

अजमेर. डॉ. सुदर्शन जैन की मृत्यु के बाद भी उनकी आंखें किसी दृष्टिबाधित/दृष्टिहीन व्यक्ति को रोशनी देंगी। इन आंखों से वह खूबसूरत दुनिया देख सकेगा।

अजमेर श्रीनगर रोड स्थित आर्यनगर निवासी एवं 59 वर्षीय सुदर्शन जैन पुत्र त्रिलोकचंद जैन का निधन होने की सूचना पर आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान की टीम जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी पहुंची। आई बैंक के भरत शर्मा के अनुसार मृतक सुदर्शन के परिजन से नेत्रदान के लिए सहमति पत्र भरवाकर दोनों कॉर्निया सुरक्षित प्राप्त किए। इन कॉर्निया की जांच के बाद प्रतीक्षा सूची में वरीयता अनुसार दृष्बिाधित/दृष्टिहीन व्यक्ति को यह कॉर्निया ट्रांसप्लांट किए जाएंगे। इन कॉर्निया के लगने के बाद संबंधित व्यक्ति खूबसूरत जहान को देख सकेंगे। दोनों कॉर्निया से दो व्यक्तियों को रोशनी मिल सकेगी।
नेत्रदान के प्रति बढ़ रही जागरूकता
नेत्रदान के प्रति जागरुकता लगातार बढ़ रही है। पिछले कुछ वर्षों में अजमेर जिले में नेत्रदान के प्रति शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में युवा में ही नहीं आमजन में जागरुकता बढ़ी है। कई संस्थाएं इस क्षेत्र में काम कर रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो