प्रदेशभर में लगाए 4352 सौर ऊर्जा संयंत्र प्रधानमंत्री किसान सौर ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत 20 अप्रेल तक कंपोनेंट बी ऑफ ग्रिड के करीब 4352 सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए गए हैं। जबकि वर्ष 2019-20 में 23884 सोलर पंप लगाए गए।
50 हजार का लक्ष्य
50 हजार का लक्ष्य
इस योजना के अंतर्गत प्रदेशभर में 50 हजार सोलर पंप लगाने का लक्ष्य है। पहले चरण में 12 हजार 550 एवं दूसरे चरण में 37 हजार 500 सोलर पंप लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
यह होगा फायदा
-किसान अपने खेत में अपनी मर्जी से सिंचाई कर सकता है। -सिंचाई के लिए बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
-खेत में बिजली उत्पादन होने से बिल की राशि से छुटकारा मिलेगा।
कई किसान कृषि कनेक्शन का कर रहे इंतजार अजमेर सहित प्रदेशभर में कृषि कनेक्शन के लिए कई किसान कतार में हैं। बिजली कनेक्शन के लिए वरीयता क्रम के चलते कई किसानों को जल्द कनेक्शन की उम्मीद भी कम है। ऐसे में उनका रुख सौलर पंप की ओर बढ़ रहा है।
राज किसान साथी पोर्टल पर करना होगा आवेदन कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पीएम कुसुम के तहत सौर ऊजा पंप संयंत्र स्थापना के लिए जिन कृषकों ने पूर्व में ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया है उन्हें अब राज किसान साथी पोर्टल पर पुन: आवेगन करना होगा।
इनका कहना है प्रधानमंत्री किसान सौर ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत अजमेर सहित प्रदेशभर के किसानों का रुझान अच्छा है। इसमें सरकार की ओर से सब्सिडी का भी प्रावधान है। बिजली उत्पादन में किसान खुद आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
के.पी. सिंह, सहायक निदेशक ( उद्यान) अजमेर
के.पी. सिंह, सहायक निदेशक ( उद्यान) अजमेर