Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर: पिता और बेटे ने मिलकर बेटी के ससुराल से चुराए लाखों के गहने, CCTV कैमरों से हुआ खुलासा

Ajmer News Today: पिता और बेटे ने मिलकर अपनी ही बेटी के घर से लाखों के जेवरात और नकदी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

2 min read
Google source verification
Father and son stole jewelry worth lakhs from daughter's in-laws' house

Demo Image

अजमेर में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। यहां एक पिता और बेटे ने मिलकर अपनी ही बेटी के घर से लाखों के जेवरात और नकदी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पिता और बेटे दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसका खुलासा करने के साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए 24 लाख रुपये के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं।

थानाप्रभारी नरेन्द्रसिंह जाखड़ ने बताया कि दरगाह पीर रोड गौसिया कॉलोनी निवासी मुजफ्फर भारती के मकान में हुई चोरी की वारदात के मुख्य आरोपी शहान उस्मानी(22) व नसीम हुसैन(45) को गिरफ्तार किया। आरोपियों को अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया है।

100 सीसीटीवी खंगाले तो मिली कामयाबी

जाखड़ ने बताया कि पुलिस टीम ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में परिवादी मुजफ्फर भारती के पुत्र की पत्नी का भाई शहान उस्मानी व नसीम हुसैन नजर आए। दोनों की पहचान होने पर साइबर तकनीक का सहयोग लेते हुए डाटा संकलन व विश्लेषण के बाद आरोपियों को दस्तयाब कर सती से पूछताछ की तो वारदात अंजाम देना कबूल कर लिया।

यह थी घटना

यह घटना 30 अक्टूबर की है, जब गौसिया कॉलोनी के बड़े पीर रोड निवासी मुजफ्फर भारती के घर से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी हो गई थी। पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका परिवार किसी रिश्तेदार के घर दावत में गया हुआ था, तभी पीछे से कमरे की कुंडी काटकर चोर अंदर घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर 3 सोने की चेन, 5 पेंडेंट, 2 हाथ की अंगूठी, 15 छोटी-बड़ी सोने की अंगूठियां और 3.5 लाख रुपए नकद चुरा ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर चुराया गया 24 लाख रुपए का माल भी बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें: अजमेर: दूसरी शादी कर लेना… पत्नी को मैसेज भेज किराणा व्यापारी ने चाकू से रेता अपना गला