scriptFearless: कफ्र्यू को ठेंगा, सड़कों पर चली गाडिय़ां घूम रहे लोग | Fearless: Peoples not care of Curfew in ajmer | Patrika News

Fearless: कफ्र्यू को ठेंगा, सड़कों पर चली गाडिय़ां घूम रहे लोग

locationअजमेरPublished: Apr 19, 2021 09:19:11 am

Submitted by:

raktim tiwari

सरकार के आदेशों को धत्ता बताते हुए लोग सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे हैं। जगह-जगह फल-सब्जी के ठेलों पर खुलेआम खरीददारी करने में जुटे हैं।

curfew in ajmer

curfew in ajmer

अजमेर.

जन अनुशासन पखवाड़ा की सोमवार सुबह से धज्जियां उड़ती दिख रही हैं। सरकार के आदेशों को धत्ता बताते हुए लोग सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे हैं। जगह-जगह फल-सब्जी के ठेलों पर खुलेआम खरीददारी करने में जुटे हैं। लोगों को कफ्र्यू की कोई परवाह नहीं की। पुलिस और प्रशासन भी वीकेंड कफ्र्यू जैसी सख्ती करते नजर नहीं आए हैं।
राज्य सरकार ने 3 मई तक कफ्र्यू लागू किया है। इसका शहर में सुबह से कोई असर नहीं दिखा है। वैशाली नगर शास्त्री नगर, लोहागल रोड, ब्यावर रोड, केसरगंज, रामगंज, पुलिस लाइन इलाके में सड़कों पर कार, जीप, ऑटो, दोपहिया वाहन बदस्तूर चल रहे हैं। लोग झुंड में बतियाते दिख रहे हैं। नया बाजार, पुरानी मंडी, मदार गेट, स्टेशन रोड इलाकों में भी यही हाल नजर आया। लोग सरकार के आदेश की परवाह किए बगैर घूमते नजर आ रहे हैं।
प्रशासन-पुलिस भी नहीं सख्त
शनिवार और रविवार को वीकेंड कफ्र्यू में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद दिखे थे। सोमवार सुबह वे भी सख्ती करते नहीं दिखे। कई लोगों ने सब्जी और आवश्यक सामान खरीदने का तर्क देकर परवाह नहीं की। कई लोग तो बिना मास्क पहने-रूमाल बांधे घूमते दिख रहे हैं। पुलिस और प्रशासनिक के लाउडस्पीकर भी शहर में नहीं चल रहे हैं।
केवल रहेगी इन्हें छूट
खाद्य पदार्थ एवं किराने की सामान की दुकानें
मंडिया-फल-सब्जी, डेयरी और दूध
पशुचारा खुदरा व थोक की दुकानें
निजी अस्पताल, लैब और उनसे संबंधित कर्मचारी
अंतरराज्यीय एवं अंतर जिला माल परिवहन करने वाले भारी वाहन
रबी फसल की मंडियों में आवक और समर्थन मूल्य पर बिक्री
दवा फार्मास्यूटिकल, चिकित्सीय उपकरणों की दुकानें
बैंकिंग सेवाएं, एटीएम, बीमा दफ्तर
श्रमिक वर्ग का पलायन रोकने के लिए उद्योग और निर्माण से संबंधित इकाइयां
कोरोना के ये हैं खतरे
-समूह में करीब खड़े होकर बातें करना
– रेलिंग और किसी भी खुली वस्तुओं को छूना
-दफ्तर और अन्य स्थानों पर लगी लिफ्ट के बटन
-चाय के स्टॉल पर चीनी के कप और कांच के ग्लास
-कार, बाइक, स्कूटी के हैंडल-लॉक-चाबी
-जुखाम में छींक, खांसी आना
यह रखें सावधानियां……
-फुल स्लीव्ज की शर्ट-टीशर्ट पहनें
-अपने साथ सेनिटाइजर रखें, बार-बार इस्तेमाल करते रहें
-किसी को ना छूएं ना हाथ लगाएं
-खांसी और छींक आए तो अपना मुंह ढंके
-बातचीत में कम से कम एक मीटर का फासला रखेंं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो