एडीए में फाईल ट्रेसिंग सिस्टम फेल, आवेदक हो रहे परेशान
अजमेरPublished: Aug 23, 2023 12:09:05 am
पटवारियों पर काम का बोझ, सर्वर पर दबाव
अजमेर विकास प्राधिकरण में पत्रावलियों की ऑनलाइन ट्रेकिंग के दावे हकीकत में कतई उलट हैं। पट्टों व भू-रूपांतरण के आवेदन के बाद फाईलें महीनों तक पता नही चलतीं। अनुभागों में इधर-उधर पड़ी रहती हैं। आवेदक अपनी फाईलों की जानकारी के लिए चक्कर लगा कर थकने के बाद दलालों की शरण में जाने के विवश होते हैं।


एडीए में फाईल ट्रेसिंग सिस्टम फेल, आवेदक हो रहे परेशान
दिलीप शर्मा अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण में पत्रावलियों की ऑनलाइन ट्रेकिंग के दावे हकीकत में कतई उलट हैं। पट्टों व भू-रूपांतरण के आवेदन के बाद फाईलें महीनों तक पता नही चलतीं। अनुभागों में इधर-उधर पड़ी रहती हैं। आवेदक अपनी फाईलों की जानकारी के लिए चक्कर लगा कर थकने के बाद दलालों की शरण में जाने के विवश होते हैं।