scriptतुरन्त भरें आरएएस परीक्षा के ऑनलाइन फार्म, फिर नहीं मिलेगा यह मौका | Fill RAS online exam form, last date on 11th may | Patrika News
अजमेर

तुरन्त भरें आरएएस परीक्षा के ऑनलाइन फार्म, फिर नहीं मिलेगा यह मौका

इसके ऑनलाइन फार्म भरवाने जारी हैं। यह प्रक्रिया 11 मई को रात्रि 11.59 बजे तक चलेगी।

अजमेरMay 10, 2018 / 04:40 pm

raktim tiwari

ras exam 2018 online form

ras exam 2018 online form

आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2018 के ऑनलाइन आवेदन जारी हैं। अब तक करीब 2.15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आवेदन शुक्रवार रात्रि 11.59 तक किए जा सकेंगे।

राजस्थान लोक सेवा आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा-2018 करानी है। इसके ऑनलाइन फार्म भरवाने जारी हैं। यह प्रक्रिया 11 मई को रात्रि 11.59 बजे तक चलेगी। अधिकृत सूत्रों के मुताबिक अब तक 2.15 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। आयोग को आवेदन संख्या 3 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। मालूम हो कि आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 का आयोजन 5 अगस्त को होगा। राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर एक ही पारी में परीक्षा होगी।
विभागवार और वर्गवार वर्गीकरण

आरएएस के 75 पद, आरपीएस के 34 पद, लेखा सेवा के 104, राज्य बीमा सेवा के 11, उद्योग सेवा के 15, वाणिज्यिक सेवा के 1, सहकारी सेवा 13, नियोजन सेवा 3, खाद्य एवं नागरिक सेवा 1, महिला एवं बाल विकास विभाग के 77 पद शामिल हैं। ग्रामीण विकास सेवा के 45, महिला विकास सेवा के 2, अल्पसंख्यक मामलात के 2, आबकारी निरोधक सेवा के 8, आबकारी सेवा (जनरल ब्रांच) के 12 पद सहित 405 पद पर भर्ती होगी। भर्ती में महिलाओं के 162 पद शामिल हैं। क्षैतिज आरक्षण में विशेष योग्यजन और दृष्टिबाधित के लिए 13 और अराजपत्रित कर्मचारी के 25 पद हैं।
अधीनस्थ सेवा के पद

राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा 5, तहसीलदार सेवा 125, नियोजन अधीनस्थ सेवा 14, देवस्थान अधीनस्थ सेवा 7, आबकारी सेवा के 25 पदों पर भर्ती होगी। वाणिज्यिक अधीनस्थ सेवा के 110, खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा के 35, सहकारिता के 162, महिला व बाल विकास के 3, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) के 18, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परिवीक्षा सह समाज कल्याण अधिकारी) 7, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा 14, राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा के 16, राजस्थान अल्पसंख्यक मामला सेवा (प्रोग्राम ऑफिसर) के 33 यानि कुल 575 पद
टीसीपी क्षेत्र का वर्गीकरण

राजस्थान तहसीलदार सेवा सेवा के 10, राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा के 8, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा के 1, राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा के 8, राजस्थान महिला एंव बाल विकास अधीनस्थ सेवा के 9, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा के 1 पद (कुल 37 पद)

Home / Ajmer / तुरन्त भरें आरएएस परीक्षा के ऑनलाइन फार्म, फिर नहीं मिलेगा यह मौका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो