scriptनहीं सुधरे बिजली चोर, 50 के खिलाफ एफआईआर | FIR against 50 electricity thieves | Patrika News

नहीं सुधरे बिजली चोर, 50 के खिलाफ एफआईआर

locationअजमेरPublished: Feb 25, 2020 09:36:46 pm

Submitted by:

bhupendra singh

-अजमेर डिस्कॉम ने 11 जिलों में की छापेमारी
-कटे कनेक्शन के बावजूद बिजली जलाते मिले
-वसूले 83.31 लाख

Ajmer discom

ajmer discom

अजमेर. अजमेर डिस्कॉमajmer discom एमडी md वी. एस. भाटी की दूसरी पारी शुरू होने के साथ ही अजमेर विद्युत वितरण निगम बिजली चोरों के खिलाफ electricity thieves फिर से सख्त हो गया है। फिलहाल ऐसे उपभोक्ता निगम के राडार पर हैं जिनके पूर्व में बिजली चोरी में पकड़े जाने पर कनेक्शन काटे गए थे। डिस्कॉम ने ऐसे 3 हजार 142 उपभोक्ताओं पर छापा मारकर 916 को दोबारा बिजली चोरी करते पकड़ा है। इनसे 83.31 लाख रुपए की वसूली करने के साथ ही 50 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर FIR दर्ज करवाई गई है।
11 जिलों में 3142 जगह छापे
निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी के निर्देश पर डिस्कॉम के 500 से ज्यादा इंजीनियर ने 11 जिलों में 3142 स्थानों पर छापा मारा। ये सभी वही उपभोक्ता थे जिनके कनेक्शन पूर्व में बिजली चोरी करने पर आयद जुर्माना एवं बिल जमा नहीं कराने के कारण काटे गए थे। इन पर निगम के 5.85 करोड़ रुपए बकाया चल रहे थे।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि छापामारी में अभियंताओं ने 3142 में से 916 स्थानों पर दोबारा बिजली चोरी पकड़ी। उन्होंने बताया कि इनमें 472 उपभोक्ताओ से 83.31 लाख रुपए की रिकवरी की गई है। डिस्कॉम ने 573 उपभोक्ताओं के कनेक्शन फिर से काट दिए हैं। इन पर 1 करोड़ 39 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इनसे रिकवरी की कार्यवाही की जा रही है।
यहां दर्ज हुई एफआईआर

प्रबंध निदेशक ने बताया कि गंभीर रूप से दोषी पाए गए 50 उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। इनमे अजमेर सिटी सर्किल के 4, भीलवाड़ा के 5, नागौर के 3, झुंझुनंू के 5, सीकर के 7, उदयपुर के14, राजसमंद के2, डूंगरपुर के 5 व चित्तौडगढ़़ के 5 उपभोक्ता शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो