scriptFire in ajmer: आग से धधका चिकित्सक के घर फर्नीचर | Fire in ajmer: Valuable Furniture burn in Doctor house | Patrika News

Fire in ajmer: आग से धधका चिकित्सक के घर फर्नीचर

locationअजमेरPublished: Jan 23, 2020 04:50:16 pm

Submitted by:

raktim tiwari

फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने मोर्चा संभाला। इसके बाद ही आग बुझ पाई।

doctor house in fire

doctor house in fire

अजमेर.

भीषण आग से गुरुवार को सिंधुवाड़ी-आशागंज में चिकित्सक (doctor) का घर धधक उठा। अचानक हुई आगजनी (fire in house) से अफरा-तफरा मच गई। लोगों ने निजी अस्पताल के फायर फाइटिंग सिस्टम से मोर्चा संभाला। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड (fire brigade) भी मौके पर पहुंची। आगजनी से करीब 4-5 लाख रुपए का फर्नीचर (furniture) आरै अन्य सामान जल गया।
यह भी पढ़ें

RPSC NEWS : शिक्षक भर्ती 2004 : केंद्रीय सतर्कता आयोग पहुंचा मामला

सिंधुवाड़ी-आशागंज में डॉ. मनोहर गुरनानी के घर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग धीरे-धीरे सुलगती रही। देखते-देखते आग सोफा-सेट, कुर्सी-मेज और अन्य सामान (material) तक पहुंच गई। घर से धुआं निकलता देख पड़ौसियों ने डॉ. गुरनानी को सूचना दी।
यह भी पढ़ें

ऐसे प्रोजेक्ट पर हो रहा काम जिनसे आमजन का नहीं जुड़ाव- धारीवाल

लोगों ने संभाला मोर्चा
आग लगने पर आसपास के लोगों ने मोर्चा संभाला। निकट स्थित निजी अस्पताल के फायर फाइटिंग सिस्टम (fire system) के पाइप से पानी की बौछार की गई। इससे आग कुछ काबू में आई। बाद में फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों (fire team) ने मोर्चा संभाला। इसके बाद ही आग बुझ पाई।
यह भी पढ़ें

Jee Main: फरवरी में भरे जाएंगे द्वितीय चरण की जेईई मेन के फॉर्म

दरगाह इलाके में लगी थी आग
बीते साल 26 दिसंबर को दरगाह इलाके में खादिम (khadim) की बहुमंजिला इमारत (building) में आग लग गई थी। तंगी गली में इमारत होने से फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पाई थी। इसके बाद फायरकर्मियों ने मॉक ड्रिल की थी।
यह भी पढ़ें

Security: परिन्दा भी नहीं घुस पाएगा यहां, जबरदस्त है इनकी तैयारी

द्वितीय चरण की जेईई मेन के आवेदन फरवरी में

अजमेर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तत्वावधान में द्वितीय चरण की जेईई मेन परीक्षा के ऑनलाइन फार्म फरवरी में भरने शुरू होंगे। परीक्षा अप्रेल में कराई जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा गठित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 6 से 11 जनवरी के दौरान प्रथम चरण की जेईई मेन परीक्षा कराई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो