scriptअचानक उठी चिंगारी से सिलेंडर में आग , मासूम सहित तीन झुलसे | Fire in cylinder, three scorches including innocent | Patrika News

अचानक उठी चिंगारी से सिलेंडर में आग , मासूम सहित तीन झुलसे

locationअजमेरPublished: Jun 15, 2019 12:10:21 pm

Submitted by:

Preeti

ग्राम गोठियाना में शुक्रवार शाम घर में ही गैस सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस भरते समय अचानक आग लग गई। इससे मासूम सहित तीन जने गंभीर रूप से झुलस गए।

fire in car

fire

अजमेर/ नसीराबाद. निकटवर्ती ग्राम गोठियाना में शुक्रवार शाम घर में ही गैस सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस भरते समय अचानक आग लग गई। इससे मासूम सहित तीन जने गंभीर रूप से झुलस गए। गोठियाना निवासी प्रभुलाल व घनश्याम शुक्रवार शाम घर पर गैस सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस भर रहे थे कि अचानक उठी चिंगारी से सिलेंडर में आग लग गई। इससे पास ही खेल रही 2 वर्षीय निकिता व दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसी अवस्था में ग्रामीणों ने उन्हें नसीराबाद के राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
Read More : दुकान में चोरी का प्रयास, दुकान मालिक पर हमला

थम नहीं रही चोरी की वारदात

अजमेर. शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरों ने गुरुवार रात को पुलिस चौकी के पास स्थित दुकान के ताले तोड़ चोरी का प्रयास किया। जाग होने पर चोर दुकान मालिक पर सरिए से हमला करते हुए सामने निकल भाग निकला। दुकान मालिक ने पीछा कर पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन चोर का सुराग नहीं लग सका। पीडि़त ने मामले में क्लॉक टावर थाने में शिकायत दी।

केसरगंज पुलिस चौकी के निकट गुरुवार रात २ बजे मनीष जैन की टायर की दुकान का शटर खुला नजर आया। इस पर पड़ोसी ने जैन को सूचना दी। वह दुकान पहुंचे तो शटर के ताले टूटे मिले, जबकि भीतर गल्ला भी टूटा मिला। जैन ने डोर बेल बजाने की कोशिश। इतने में सामने सीढ़ी से एक युवक उतरता हुआ आया। उसने मकान मालिक के अंदाज में सवाल किया। वह बोलता उससे पहले सरिए से हमला कर दिया। वह सरिए के वार से बचा तब तक युवक ने चैनल गेट से बाहर निकल दौड़ लगा दी। वह भी शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़ा। आरोपी अल्लारखा बिल्डिंग के आस-पास छिप गया। सूचना मिलते ही क्लॉक टावर थाना पुलिस भी आग गई, लेकिन तब तक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मनीष जैन की शिकायत पर चोरी के प्रयास का मामला दर्ज किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो