अचानक लपटों में घिरा मारूति का वर्कशॉप, मुश्किल से बचाई नई कार
www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेर.
परबतपुरा बायपास स्थित मारूति सुजुकी के वर्कशॉप में रविवार शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे वर्कशॉप को आगोश में ले लिया। वर्कशॉप में फायर फायटिंग सिस्टम लगा होने से आग को फैलने से रोक लिया गया। सूचना मिलते ही नगर निगम की तीन दमकल पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। खबर लिखे जाने तक नगर निगम के दमकलकर्मी तीन दमकल के साथ आग बुझाने की मशक्कत कर रहे थे।
शॉर्ट सर्किट से आग..
जानकारी अनुसार परतबरपुरा बायपास स्थित रेलन मोटर प्रा. लि. कम्पनी के वर्कशॉप में कथिततौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। यहां वर्कशॉप में काम कर रहे वर्कस ने सजगता दिखाते हुए समय पर फायर फायटिंग सिस्टम ऑन कर दिया। जिससे आग पर समय रहते काबू पा लिया। इधर सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी हबीब खान तीन दमकल के साथ पहुंचे। आग पर फोम की बौछार करने पर काबू पाया जा सका।
गाडिय़ों को नहीं नुकसान
प्रबंधक मोहित रेलन के मुताबिक आग वर्कशॉप के एक हिस्से में लगी। जिससे बड़ी मात्रा होने वाले नुकसान से बच गया। आग गाडिय़ों को नुकसान नहीं हुआ है। जबकि पाट्र्स में कुछ हद तक नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की सजगता से आग भीषण रूप नहीं अख्तियार कर सकी।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज