Fire in shop:शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हेयर सैलून का हुआ यह हाल...
अजमेरPublished: May 26, 2023 09:23:56 am
शहर भर में कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। ऐसे में ब्यूटी पार्लर में शॉर्ट सर्किट से आगजनी होने पर दुकान मालिक ने भी संदेह जताया है।


Fire case in Hair cutting and beauty parlour
वैशाली नगर में शुक्रवार सुबह आग से ब्यूटी पार्लर-हेयर कटिंग सैलून धधक उठा। फायर ब्रिगेड और लोगों ने तत्परता से आग पर काबू पाया। इससे इलाके में बड़ा हादसा टल गया। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगना सामने आया है। वैशाली नगर मुख्य सड़क पर दो मंजिला सैलून है। इसमें शुक्रवार सुबह 4 बजे आग लग गई। धुआं निकलते देख क्षेत्रवासी अशोक थडानी ने सैलून संचालक मुजाहिद हुसैन को सूचना दी। इस पर वे तत्काल मौके पर पहुंचे।