scriptढाबे पर पार्किंग के विवाद में फायरिंग, युवक जख्मी | Firing in parking dispute at Dhaba, youth injured | Patrika News

ढाबे पर पार्किंग के विवाद में फायरिंग, युवक जख्मी

locationअजमेरPublished: Jun 03, 2021 02:07:26 am

Submitted by:

manish Singh

गेगल थाना क्षेत्र में हुई वारदात, वाहन पार्किंग को लेकर हुई थी कहासुनी

ढाबे पर पार्किंग के विवाद में फायरिंग, युवक जख्मी

ढाबे पर पार्किंग के विवाद में फायरिंग, युवक जख्मी

अजमेर. गगवाना स्थित ढाबे पर वाहन पार्किंग विवाद में कुख्यात बदमाश रामस्वरूप उर्फ गजनी फायर कर अपने साथियों के साथ फरार हो गया। वारदात में ढाबा संचालक का रिश्तेदार जख्मी हो गया। उसे जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया है। गेगल थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच आलाधिकारियों की सूचित किया। जिलेभर में नाकाबंदी करवाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है ।
पुलिस के अनुसार गगवाना स्थित अजमेर-जयपुर राजमार्ग पर बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे श्री राजस्थानी ढाबे पर आई स्कॉर्पियो सवार को ढाबा कर्मचारी ने कार पार्किंग में खड़ी करने को कहा। कार पार्किंग में खड़ी करने की बात किशनगढ़ सांवतसर निवासी रामस्वरूप जाट उर्फ गजनी को नागवार गुजरी। उसने ढाबे में पहले हवाई फायर किया। ढाबा संचालक बंटी यादव अपने रिश्तेदार प्रीतम यादव के साथ ढाबे पर पहुंचा तो गजनी ने उनकी तरफ दूसरा फायर खोल दिया। गोली प्रीतम की हथेली को भेदते हुए कंधे में लगी। वारदात के बाद ढाबे पर अफरा-तफरी मच गई। गजनी साथियों के साथ फरार हो गया। गेगल थाना पुलिस ने ढाबा संचालक अनिल उर्फ बंटी यादव की रिपोर्ट पर रामस्वरूप उर्फ गजनी, सुमित, अभिषेक पारीक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में गगवाना निवासी शहबाज समेत 2 अन्य शामिल थे। पुलिस ने अनिल की रिपोर्ट पर जानलेवा हमला व आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया।
नाकाबंदी, आरोपियों की तलाश
सूचना पर पुलिस उपअधीक्षक पार्थ शर्मा, गेगल थाना प्रभारी नन्दूसिंह व जिला पुलिस स्पेशल टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर एक कारतूस का खोल बरामद किया है। एसपी जगदीशचन्द्र शर्मा ने जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
नाकाबंदी, आरोपियों की तलाश
सूचना पर पुलिस उपअधीक्षक पार्थ शर्मा, गेगल थाना प्रभारी नन्दूसिंह व जिला पुलिस स्पेशल टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर एक कारतूस का खोल बरामद किया है। एसपी जगदीशचन्द्र शर्मा ने जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
इनका कहना है…

राजमार्ग पर ढाबे पर विवाद के बाद फायरिंग की घटना हुई है। एक युवक जख्मी हुआ है। वारदात में रामस्वरूप जाट का नाम सामने आया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पार्थ शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक

ट्रेंडिंग वीडियो