scriptघूसकांड में बह गए फुटबॉल मैदान और स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट | Football ground and smart class flowed in Bribe scam | Patrika News

घूसकांड में बह गए फुटबॉल मैदान और स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट

locationअजमेरPublished: Oct 25, 2020 05:28:55 pm

Submitted by:

raktim tiwari

बैठक में कई नए प्रस्ताव पारित कराए थे। इन्हें अमली जामा पहनाने से पहले ही वह एसीबी के हत्थे चढ़ गया।

mdsu projects

mdsu projects

अजमेर.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में दस स्मार्ट क्लासरूम सहित फुटबॉल मैदान और एथलेटिक्स ट्रेक सहित अन्य प्रोजेक्ट खटाई में पड़ गए हैं। घूसकांड से इन्हें जबरदस्त झटका पहुंचा है। इनका निर्माण होगा या नहीं इसको लेकर असमंजस की स्थिति है।
एसीबी ने 7 सितंबर को आर. पी. सिंह (निलंबित कुलपति) और उसके दलाल रणजीत को 2.20 लाख रुपए की घूस के साथ गिरफ्तार किया था। इससे पहले सिंह ने 2 जुलाई 2020 को प्री.बजट की बैठक में कई नए प्रस्ताव पारित कराए थे। इन्हें अमली जामा पहनाने से पहले ही वह एसीबी के हत्थे चढ़ गया।
यह हुए थे खास फैसले
-विवि परिसर में एक बीघा जमीन पर 2 करोड़ रुपए से बनेगा संविधान पार्क
-नरवर गांव के बूल्या तालाब का जीर्णोद्धार
-विवि परिसर में तालाब बनाकर संरक्षित किया जाएगा बरसात का पानी
-भारती निवास के समक्ष 15 लाख रुपए से हाईटेक नर्सरी
-परिसर में कचरा निष्पादन और कम्पोजिट खाद के लिए वाहन संचालन
-प्रथम चरण में बनाए जाएंगे दस स्मार्ट क्लासरूम
-विवि की भूमि से अतिक्रमण हटाकर चारदीवारी निर्माण
-फिजिक्स, भूगोल, गणित, बीपीएड और कला संकाय में सुविधाएं
-पत्रकारिता विभाग में 7.30 लाख रुपए से रिकॉर्डिंग स्टूडियो
-परिसर में फुटबॉल मैदान, 400 मीटर का एथलेटिक्स ट्रेक
-एकलव्य भवन में इंडोर स्पोट्र्स सुविधाएं
इस साल कम हुई है बरसात, दिखेगा 2021 में असर

अजमेर. अजमेर जिले में साल 2020 में मानसून मेहरबान नहीं रहा है। जिला औसत बरसात के 550 मिलीमीटर आंकड़े से दूर रहा। कई तालाब-बांध खाली पड़े हैं। साल 2021 में इसका असर देखने को मिलेगा।
स्काईमेट, मौसम विभाग सहित कई संस्थाओं ने इस साल 92 से 94 प्रतिशत तक बरसात की भविष्यवाणी की थी। लेकिन अजमेर जिले में मानसून जमकर नहीं बरसा। इस बार 1 जून से 30 सितंबर तक अजमेर शहर सहित जिले के किसी हिस्से में ताबड़तोड़ बरसात या बाढ़ जैसे हालात नहीं बने।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो