अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना फेल साबित हो रही है। कई दवाइयां अस्पताल के औषधि भंडार और काउंटरों पर उपलब्ध नहीं हैं। गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीज भी दवाओ्ं से वंचित हैं। सरकार ने परामर्श पर्ची को शुल्क मुक्त कर दिया है लेकिन जो मुफ्त मिलने वाली दवाइयां हैं वे ही उपलब्ध नहीं हैं।
कम बता रहे सप्लाई जेएलएन मेडिकल कॉलेज के संबद्ध अस्पताल में दवाइयों का टोटा सप्लाई नहीं होने से बताया जा रहा है, जबकि हकीकत में दवाइयों की खरीद को लेकर अंदरुनी खींचतान चलना है।
50 से अधिक दवाइयां नदारद जेएलएनएच में वर्तमान में करीब 50 से अधिक दवाइयां उपलब्ध नहीं है। अधिकांशं काउंटर पर दवा नहीं मिलने पर मरीज बाहर मेडिकल से दवा खरीद रहे हैं।
पत्रिका की पड़ताल में खुलासा कैज्युल्टी में नहीं उपलब्ध, बाहर से खरीदी अपनी माता इन्द्रा देवी की तबीयत खराब होने पर अस्पताल लेकर आया हूं। कैज्युल्टी में चिकित्सकों ने पर्ची लिखी। ग्लूकोज तक उपलब्ध नहीं है। एक ओर सरकार मुफ्त दवा की व्यवस्था कर रही है लेकिन यहां दवाइयां ही नहीं हैं।
नरेश, अजमेर ताण के इलाज की नहीं मिली दवा बच्चे को ताण आती है। अस्पताल में पर्ची पर दवा लिखी लेकिन यहां नहीं मिली है। बड़ूगांव से आया हूं, बस का किराया भी लगाया, सोचा की इलाज मुफ्त होगा, मगर यहां दवाई बाहर से खरीद कर लाया हूं।अमराराम, बड़ूगांव
ओआरएस भी नहीं गर्मी बढ़ गई है। बच्चा हर्षित उल्टी-दस्त से पीडि़त है। कुछ दवाइयां यहां से मिली लेकिन ओआरएस घोल नहीं है, अब बाहर से खरीदूंगा। राजेन्द्र, होकरा कैंसर पीडि़त को भी नहीं राहत, 1800 रुपए की खरीदी दवाई
कैंसर पीडि़त मरीज को भी सरकार की मुफ्त योजना का लाभ नहीं मिल रहा। मरीज के लिए लिखी गई दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने पर बाहर से खरीदनी पड़ी। करीब 1800 रुपए की दवाइयां खरीदी ताकि तत्काल राहत मिले। इनमें टेबलेट मेड्रोल, रिवाल्टो, हाइपोनेट 015 हाइपोनेट 015 शामिल हैं।
फैक्ट फाइल 4000 से अधिक की ओपीडी जेएलएनएच में (औसत) 1200 से अधिक बेड अस्पताल में800 से अधिक मरीज अस्पताल में भर्ती 12 से अधिक दवा काउंटर इनका कहना है
अस्पताल में दवाइयों की कमी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। आज मीटिंग कर दवाइयों की खरीद को लेकर निर्देश भी दिए हैं। कुछ दवाइयां आज खरीदी हैं। दो-तीन दिन में स्थिति ठीक हो जाएगी।
डॉ. वीर बहादुर सिंह, प्रिंसिपल, जेएलएन मेडिकल कॉलेज