scriptस्वतंत्रता सेनानियों को घर जाकर सौंपे अभिनंदन पत्र | Freedom fighters go home and hand over greetings | Patrika News

स्वतंत्रता सेनानियों को घर जाकर सौंपे अभिनंदन पत्र

locationअजमेरPublished: Aug 09, 2020 09:02:14 pm

Submitted by:

bhupendra singh

-जिला कलक्टर ने घर जाकर किया सम्मान, शॉल ओढ़ाए, समाज के लिए आदर्श बताया
-कोरोना प्रोटोकॉल में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे स्वतंत्रता सेनानी

अजमेर. जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने रविवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी किशल अग्रवाल तथा शोभाराम गहरवार का उनके घर जाकर अभिनन्दन करते हुए समाज के लिए आदर्श बताया। जिला कलक्टर ने उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से अभिनंदन पत्र सौंपकर व शॉल ओढ़ाकर अभिवादन किया। राज्य में कोरोना महामारी के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह को सीमित रखने से स्वतंत्रता सेनानी भी मुख्य समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे।
समाज आपका ऋणी, आपके आदर्श अनुकरणीय. . .

राजपुरोहित ने स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि आप समाज के आदर्श हो। समाज सदा आपका ऋ णी रहेगा। आपने जो आदर्श स्थापित किए, जो त्याग किया उनसे सीखने और उन पर अमल करने की जरूरत है। दोनों स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन भी जिला कलक्टर के घर पर आकर अभिनंदन करने से अभिभूत रहे।
आभार जताया
स्वतंत्रता सेनानी शोभाराम गहरवार ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि गहलोत सदैव स्वतंत्रता सेनानियों का पूरा सम्मान और आदर करते हैं। गहरवार ने जिला कलक्टर के समक्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता संग्राम की यादों को भी साझा किया। स्वतंत्रता सैनानी किशन अग्रवाल ने जिला कलक्टर के यूं घर आकर सम्मान करने पर हर्ष जताया। उन्होंने कहा हम आपके आभारी हैं। उन्होंने अपनी पत्नी चंदा देवी का परिचय भी करवाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो