सड़क पर धधक रही भट्टियां, बन रहीं मिठाईयां
दिनभर भट्टियों पर गर्म तेल और घी में बनते है नाश्ता और मिठाईयां, कभी भी हो सकता है कोई हादसा
शहर में दुकानदारों की ओर से अतिक्रमण करने के चलते बाजार सिंकुड़ रहा है, जिसको देखने वाला कोई नहीं है। नगर पालिका प्रशासन की ओर से भी बोर्ड की बैठक के बाद दिखावे के लिए एक दो दिन अतिक्रमण हटाओ कार्यवाही कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

बाड़ी.शहर में दुकानदारों की ओर से अतिक्रमण करने के चलते बाजार सिंकुड़ रहा है, जिसको देखने वाला कोई नहीं है। नगर पालिका प्रशासन की ओर से भी बोर्ड की बैठक के बाद दिखावे के लिए एक दो दिन अतिक्रमण हटाओ कार्यवाही कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
अब स्थिति यह है कि अतिक्रमण के साथ मिठाई विक्रेता सड़क पर भट्टी लगाकर नाश्ता और मिठाई बना रहे हैं। इससे सबसे बड़ा खतरा यह है कि अब भट्टियों के आस पास से पूरे दिन छोटे - छोटे बच्चे और बड़े बुजुर्ग गुजरते हैं। जो जरा से लापरवाही पर कभी भी किसी बड़े हादसे का शिकार बन सकते हैं।
इसको लेकर ना तो नगर पालिका प्रशासन कोई ध्यान दे रहा है और ना ही उपखंड प्रशासन इसको लेकर सचेत है।
शहर के कई व्यस्त चौराहों पर मिठाई की दुकान पर दो से तीन भट्टियां लगाई जाती हैं, इन भट्टियों पर दिन भर नाश्ता और मिठाइयां बनती हैंं। वह भी घरेलू सिलैंडरों का उपयोग करके जिनको रोकने वाला कोई नहीं है। भट्टियों पर गर्म तेल हर वक्त कढाहियों में रहता है। ऐसे में इन भट्टियों के आसपास से ना केवल बाइक चालक, बल्कि स्कूली बच्चे और ट्यूशन जाने वाले छात्र एवं छात्रा दिनभर गुजरते हैं, जो कभी भी किसी बड़े हादसे का शिकार बन सकते हैं।
चिंता के इस विषय को लेकर ना तो नगरपालिका प्रशासन का कोई ध्यान है और ना ही उपखंड प्रशासन इसको लेकर कभी भी किसी कार्यवाही मूड में दिखा है। ऐसे में यह भट्टियां किसी भी दिन बड़े हादसे को घटित कर सकती है।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज