अब टंकी पर चढकर वीरूगिरी करना नहीं होगा आसान गेट लगाएंगे, गार्ड भी करेंगे तैनात
कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो जलदाय विभाग जिम्मेदार निर्देशसमीक्षा बैठक में एसडीएम ने दिए निर्देश

गंगापुरसिटी. उपखंड अधिकारी विजेन्द्र मीना की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उपखंड अधिकारी मीना ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिना स्वीकृति के ट्यूबवैल नहीं खोदे जाएंगे।
सक्षम अधिकारी की बिना स्वीकृति जल दोहन कार्य करने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिला कलक्टर की ओर से जांच दल में उप जिला कलक्टर को प्रभारी अधिकारी, तहसीलदार को सह प्रभारी, पुलिस उपाधीक्षक व थाना प्रभारी, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग को बतौर सदस्य शामिल किया है। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को पानी की टंकी पर गेट लगवाने व गार्ड लगाने के निर्देश दिए। पानी की टंकी पर चढऩे से कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। उपखंड अधिकारी ने विकास अधिकारी को जन आधार कार्ड के वितरण में प्रगति लाने को कहा। उन्होंने विद्युत निगम अभियंता को सड़क सीमा से बिजली पोल व ट्रांसफॉर्मरों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। विद्युत पोल शिफ्ट नहीं किए जाने से दुर्घटना की आशंका रहती है। साथ ही ढीले तारों को ऊंचा करने के निर्देश दिए। नगर परिषद आयुक्त को नाली सफाई के दौरान तोड़ी जाने वाली पुलियाओं की शीघ्र मरम्मत कराने, शहर की मुख्य सड़कों की रोड लाइट को ठीक कराने तथा एलएनटी कम्पनी की ओर से ट्रक यूनियन से तहसील तक कराए जा रहे कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर शीघ्रता से पूरा कराने के निर्देश दिए।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज