अजमेरPublished: Sep 19, 2023 04:50:49 pm
raktim tiwari
लोगों ने मोदक, मोतीचूर, चूरमे के लड्डू, पुष्प-माला चढ़ाकर घर-परिवार के लिए मंगल कामना की।
गणेश चतुर्थी पर सुबह से शुभ मुर्हूत में घर-मंदिरों में गणेश पूजन प्रारंभ हो गया। लोगों ने प्रथम पूज्य का फूल माला से श्रृंगार कर हरी दूब, बूंदी और बेसन के मोदक, गुलाब-मोगरे, गैंदे के फूल, श्रीफल, अगरबत्ती, मीठा पान, और अन्य सामग्री अर्पित कर पूजन किया। आगरा गेट स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए। सुबह 4 बजे मंगला आरती, 7 बजे नित्य आरती हुई। इसके बाद पुरोहितों ने गणपति अथर्वशीर्ष से गणेश पूजन किया गया। लोगों ने मोदक, मोतीचूर, चूरमे के लड्डू, पुष्प-माला चढ़ाकर घर-परिवार के लिए मंगल कामना की।