महावीर भट्टपुष्कर (अजमेर) . पुष्कर थाने में दर्ज महिला से छेडछाड के मामले के एक आरोपी ने जयपुर में पुलिस महानिदेशक की मौजूदगी में हुई बैठक में पुलिस व्यवस्था में सुधार के सुझाव दे दिए। उसने महानिदेशक सहित उच्चाधिकारियों के साथ मंच साझा किया और भाषण देकर फोटो भी खिंचवाए। जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व जयपुर में पुलिस की ओर से सुझाव आमंत्रण, परामर्श की राज्य स्तरीय हितधारक बैठक आयोजित की गई। इसमें पुष्कर थाने से दो पुलिस मित्र अतिम भट़्ट, सांवरा सहित दो महिला सुरक्षा सखियाें को निमंत्रण दिया गया। इनमें से एक महिला सुरक्षा सखी का पति अनिल पाराशर भी पत्नी के साथ बैठक में पहुंचा। उसने अनाधिकृत रूप से राज्य के डीजीपी उमेश मिश्रा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मंच साझा कर पुलिस व्यवस्था में सुधार के सुझाव दे डाले। उसने पुलिस की मजबूरियां गिनाकर पुष्कर की जनता को ब्रह्मा देव के हवाले होना बताया। आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि राज्य स्तरीय इस बैठक में इस युवक के बारे में किसी ने जानकारी लेना तक मुनासिब नहीं समझा। छेडछाड के आरोप पुष्कर थाने में जयपुर के बिशनलाल जाट की ओर से अनिल समेत 9 जनों के खिलाफ महिला के साथ छेडछाड समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज है। प्रकरण में जांच उपअधीक्षक ग्रामीण मनीष बडगूजर कर रहे हैं। इनका कहना है... पुष्कर थाने से बैठक में जाने के लिए 8 नाम प्रस्तावित किए गए। इनमें से एसपी कार्यालय से दो पुलिस मित्र एवं दो महिला सुरक्षा सखी सहित 4 जनों के नाम फाइनल किए गए। अनिल पाराशर का बैठक में जाने का नाम नहीं था। यह बैठक में कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी नहीं है। - राकेश यादव ,थानााधिकारी, पुष्कर पुष्कर थाने में दर्ज प्रकरण की जांच की जा रही है। - मनीष बडगूजर, उपअधीक्षक ग्रामीण, अजमेर
महावीर भट्टपुष्कर (अजमेर) . पुष्कर थाने में दर्ज महिला से छेडछाड के मामले के एक आरोपी ने जयपुर में पुलिस महानिदेशक की मौजूदगी में हुई बैठक में पुलिस व्यवस्था में सुधार के सुझाव दे दिए। उसने महानिदेशक सहित उच्चाधिकारियों के साथ मंच साझा किया और भाषण देकर फोटो भी खिंचवाए। जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व जयपुर में पुलिस की ओर से सुझाव आमंत्रण, परामर्श की राज्य स्तरीय हितधारक बैठक आयोजित की गई। इसमें पुष्कर थाने से दो पुलिस मित्र अतिम भट़्ट, सांवरा सहित दो महिला सुरक्षा सखियाें को निमंत्रण दिया गया। इनमें से एक महिला सुरक्षा सखी का पति अनिल पाराशर भी पत्नी के साथ बैठक में पहुंचा। उसने अनाधिकृत रूप से राज्य के डीजीपी उमेश मिश्रा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मंच साझा कर पुलिस व्यवस्था में सुधार के सुझाव दे डाले। उसने पुलिस की मजबूरियां गिनाकर पुष्कर की जनता को ब्रह्मा देव के हवाले होना बताया। आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि राज्य स्तरीय इस बैठक में इस युवक के बारे में किसी ने जानकारी लेना तक मुनासिब नहीं समझा। छेडछाड के आरोप पुष्कर थाने में जयपुर के बिशनलाल जाट की ओर से अनिल समेत 9 जनों के खिलाफ महिला के साथ छेडछाड समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज है। प्रकरण में जांच उपअधीक्षक ग्रामीण मनीष बडगूजर कर रहे हैं। इनका कहना है... पुष्कर थाने से बैठक में जाने के लिए 8 नाम प्रस्तावित किए गए। इनमें से एसपी कार्यालय से दो पुलिस मित्र एवं दो महिला सुरक्षा सखी सहित 4 जनों के नाम फाइनल किए गए। अनिल पाराशर का बैठक में जाने का नाम नहीं था। यह बैठक में कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी नहीं है। - राकेश यादव ,थानााधिकारी, पुष्कर पुष्कर थाने में दर्ज प्रकरण की जांच की जा रही है। - मनीष बडगूजर, उपअधीक्षक ग्रामीण, अजमेर