scriptजोधपुर मंडल को जनरल चैम्पियनशिप | General Championship to Jodhpur Division | Patrika News

जोधपुर मंडल को जनरल चैम्पियनशिप

locationअजमेरPublished: Dec 20, 2019 12:10:20 am

Submitted by:

manish Singh

प्रिजन ड्यूटी मीट 2019 : डीजी (जेल) रेड्डी ने बांटे पुरस्कार

जोधपुर मंडल को जनरल चैम्पियनशिप

जोधपुर मंडल को जनरल चैम्पियनशिप

अजमेर. यहां घूघरा स्थित कारागार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित की गई तीन दिवसीय प्रिजन ड्यूटी मीट में कारागर जोधपुर मंडल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जनरल चैम्पियनशीप जीती। गुरूवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि महानिदेशक (जेल) एन.आर.के. रेड्डी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में जोधपुर मंडल ने 9 स्वर्ण, 7 रजत तथा 3 कांस्य पदक जीत 113 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जोधपुर रेंज उपमहानिरीक्षक कारागार कैलाश त्रिवेदी व जेलर जगदीश पूनिया को जनरल चैम्पियनशिप प्रदान की गई। खेल में वॉलीबाल में जोधपुर, कबड्डी में बीकानेर, बास्केटबॉल में बीकानेर, टेबल टेनिस में जोधपुर तथा बैडमिंटन में अलवर विजेता रहे। सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार पुरूष वर्ग में गोपीलाल(जोधपुर) तथा महिला वर्ग में तारा चौधरी(जोधपुर) को दिया गया। मंगलवार की सायं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन महावीर इंटरनेशनल की ओर से किया। इसके लिए इन्दू जैन को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन वर्तिका शर्मा ने किया।
11 मंडल हुए शामिल

संस्थान प्राचार्य पारस जांगिड़ ने बताया कि प्रिजन ड्यूटी मीट 2019 में राजस्थान कारागार विभाग के प्रहरी से अधीक्षक स्तर के कर्मचारी, अधिकारी शामिल हुए। मीट में 11 कारागार मण्डल अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा, जोधपुर, श्रीगंगानगर, उदयपुर, मुख्यालय जयपुर व नवगठित जेटीआई मण्डल की टीम शामिल हुई। प्रतियोगिता के दौरान वॉलीबाल, कबड्डी, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, कैरम, कराटे तथा एथलेटिक्स की प्रतिस्पद्र्धाएं आयोजित की गई।
12वीं मीट भी जेटीआई अजमेर में

डीजी एनआरके रेड्डी ने विजेता खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। वहीं हारने वालों को अभ्यास में कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। उन्होंने अगले वर्ष का प्रिजन ड्यूटी मीट भी जेटीआई अजमेर में करवाने की घोषणा की। समापन समारोह में उप महानिरीक्षक कारागार रेंज उदयपुर सुरेन्द्रसिंह शेखावत, बीकानेर जेल अधीक्षक परमजीतसिंह सिद्धू, अलवर जेल अधीक्षक राजेन्द्र कुमार, टोंक जेल अधीक्षक बद्रीलाल बैरवा, उच्च सुरक्षा कारागार अजमेर अधीक्षक संजय गुप्ता, डिप्टी एसपी गणेश हाड़ा, आर. अनन्तेश्वरन, शिवेन्द्र शर्मा, एमडीएसयू के पूर्व कुलपति के.के. शर्मा उपस्थिति थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो