scriptPushkar News: फोटोग्राफी में मशगूल जर्मन पर्यटक का पर्स छीना | German tourist's purse snatched in pushkar | Patrika News

Pushkar News: फोटोग्राफी में मशगूल जर्मन पर्यटक का पर्स छीना

locationअजमेरPublished: Jan 25, 2020 03:10:04 pm

Submitted by:

Preeti

जर्मन की रामरा नामक विदेशी महिला पर्यटक (jarman foriegner )को शुक्रवार को गुरुद्वारे का फोटो (photo) लेना भारी पड़ गया

Pushkar News: फोटोग्राफी में मशगूल जर्मन पर्यटक का पर्स छीना

Pushkar News: फोटोग्राफी में मशगूल जर्मन पर्यटक का पर्स छीना

अजमेर/ पुष्कर. जर्मन की रामरा नामक विदेशी महिला पर्यटक (jarman foriegner )को शुक्रवार को गुरुद्वारे का फोटो (photo) लेना भारी पड़ गया। पर्यटक को फोटोग्राफी (photography) में मशगूल देखकर अज्ञात युवक रुपए व विदेशी मुद्रा से भरा बैग छीनकर बामदेव मार्ग की ओर भाग गया।
पुष्कर सरोवर में मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

पर्यटक ने चोर(theif) का पीछा करती हुई बामदेव मार्ग की ओर भागी तथा मदद की गुहार की। चोर(theft news in pushkar) ने घबरा कर पर्स झाडि़यों में फैंक दिया तथा फरार हो गया। मार्ग से गुजर रहे घनश्याम सिंह एवं दिनेश पाराशर ने पर्यटक की मदद करके छानबीन की तो पर्स झाडिय़ों में मिल गया, उसमें विदेशी मुद्रा सुरक्षित थी लेकिन दो हजार रुपए नकद नही मिले। इसके अलावा कीमती स्टोन भी पर्स में मिल गया।
Online Fraud: हैकर ने बैंक खाते से उड़ाए 44 हजार रुपए

यह भी पढ़ें :.जरूरतमदों को बांटे कम्बल व ऊनी वस्त्र

पुष्कर. कस्बे में दिव्यांग सेवा में अग्रणीय ज्योतिर्गमय सेवा संस्थान (jyotirgamay seva sansthaan) शुक्रवार को माघ मास की मौनी अमावस(mauni amawsya) पर ज्योतिषाचार्य पंडित कैलाश नाथ दाधीच की प्रेरणा से राधेकृष्ण समूह आदर्श नगर अजमेर की ओर से दिव्यांग बालकों को कंबल(blankets) बांटे गए व दक्षिणा दी गई।
Accident News : सडक़ हादसे में पिता की मौत, पुत्री घायल

पंडित दाधीच ने बताया कि इसके साथ ही सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित वृद्धाश्रम(old age home) एवं पुराने रंगनाथ मंदिर में संचालित उम्मीद स्कूल, ब्रह्मा सावित्री वेद विद्यापीठ संस्थान में भी ऊनी वस्त्र वितरित किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो