scriptमिनी यात्री बस पलटने से मची चीख-पुकार, एक बालिका की मौत,आठ यात्री घायल | Girl child dies due to overturning of bus, eight passengers injured | Patrika News

मिनी यात्री बस पलटने से मची चीख-पुकार, एक बालिका की मौत,आठ यात्री घायल

locationअजमेरPublished: Apr 14, 2021 11:28:06 pm

Submitted by:

suresh bharti

सडक़ मार्ग पर अचानक बस अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गई,अचानक हुए हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई,राहगीरों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला

मिनी यात्री बस पलटने से मची चीख-पुकार, एक बालिका की मौत,आठ यात्री घायल

मिनी यात्री बस पलटने से मची चीख-पुकार, एक बालिका की मौत,आठ यात्री घायल

ajmer अजमेर/बाघसूरी. नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के बाघसूरी मार्ग पर बुधवार दोपहर को नसीराबाद से बाघसूर जा रही मिनी बस नांदला-बुबानिया के बीच मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। मिनी बस पलटने से बस में बैठी सवारियों में हाहाकार मच गया। एकाएक बस पलटने से सवारियों में चीख पुकारे सुनकर मार्ग पर चलने वाले राहगीरों ने मदद के लिए दौड़ पड़े।
राहगीरों ने घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी। जिस पर सदर पुलिस ने राहगीरों एवं जेसीबी की मदद से बस में घुसकर घायलों को बाहर निकाल कर राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया। बस पलटने से बुबानिया निवासी सीताराम रेबारी की पांच वर्षीय बालिका कोमल की बस के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य 8 लोग घायल हो गए।
चार घायलों को अजमेर रेफर किया

बुबानिया बस पलटने से गंभीर रूप से घायल बुबानिया निवासी अंजली पुत्री चांदमल, मोनिका पुत्री महावीर, प्रियंका पुत्री अमरचंद, बुद्धिदेवी पत्नी सीताराम रेबारी को अजमेर जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया। वहीं अन्य सामान्य घायलों का नसीराबाद सामान्य चिकित्सालय में उपचार जारी है। सदर पुलिस ने 7 वर्षीय कोमल का पोस्टमार्टम कर शव परिजन के सुपुर्द किया।
चिकित्सालय प्रशासन रहा अलर्ट

नांदला-बुबानिया मार्ग पर मिनी बस पलटने से घायलों को राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुँचाया गया। जहाँ एकाएक घायलों को लेकर पहुँची भीड़ से चिकित्सालय प्रशासन में हडक़ंप मच गया। वहीं चिकित्सालय प्रभारी डॉ. विनयकपूर ने चिकित्साकर्मियों के साथ घायलों को तुरंत उपचार शुरु कर दिया। चिकित्सालय प्रशासन अलर्ट रहा।
चालक-परिचालक मौके से फरार : बस चालक एवं बस का परिचालक बस पलटते ही बस से निकलकर मौके से फरार हो गए।
अस्पताल में जनप्रतिनिधियो का जमावड़ा

बुबानिया मार्ग पर नियंत्रित होकर मिनी बस पलटने की सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता रामनारायण गुर्जर, युवा नेता हरेंद्र गुर्जर, नांदला सरपंच मानसिंह रावत, देरांठू सरपंच बिजेन्द्रसिंह, झड़वासा सरपंच, भवानीखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानसिंह रावत अन्य आदि मौके पर पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम पूछी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो