scriptGirls Education: जिस मिलिट्री स्कूल में पढ़े अजीत डोभाल अब वहां पढ़ेंगी गल्र्स | Girls Education: Girls Admission start soon in Ajit Doval's RMS Ajmer | Patrika News

Girls Education: जिस मिलिट्री स्कूल में पढ़े अजीत डोभाल अब वहां पढ़ेंगी गल्र्स

locationअजमेरPublished: Oct 14, 2021 08:52:36 am

Submitted by:

raktim tiwari

सत्र 2022-23 में मिलेंगे दाखिले। राजस्थान सहित अन्य प्रांतों की बेटियों को शिक्षण के लिए नया विकल्प खुलेगा।

Girls in Military and sainik schools

Girls in Military and sainik schools

रक्तिम तिवारी/ अजमेर.

देश के सैन्य स्कूल-कॉलेज में अगले सत्र से नया बदलाव दिखेगा। अजमेर, धौलपुर सहित अन्य राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, सैनिक स्कूल एवं राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में छात्राओं को प्रवेश मिलेंगे। दिसंबर से मार्च के बीच संयुक्त प्रवेश परीक्षा में छात्राओं को शामिल किया जाएगा।
अविभाजित भारत में अंग्रेजों ने सबसे पहले देहरादून में 1922 में राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज स्थापित किया। उसके बाद अजमेर में 15 नवम्बर 1930 को किंग जॉर्ज रॉयल इंडियन मिलिट्री स्कूल (अब राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल) अस्तित्व में आया। इसमें शुरुआत से छात्र ही पढ़ रहे हैं। इसके बाद धौलपुर, हिमाचल प्रदेश के चैल, कर्नाटक के बेलगाम और बेंगलूरू में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, सैनिक स्कूल खोले गए।
केंद्र सरकार दे चुकी मंजूरी
रक्षा मंत्रालय के अधीन देश के सभी राष्ट्रीय मिलिट्री, सैनिक स्कूल, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में छात्राओं को प्रवेश देने की मंजूरी प्रदान की है। पहली बार छात्राओं को देश के विभिन्न सैन्य स्कूल में दाखिलों का अवसर प्राप्त होगा।
अगले सत्र से होगी शुरुआत
राजस्थान में अजमेर, धौलपुर सहित कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश के अन्य राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, सैनिक स्कूल में सत्र 2022-23 से छात्राओं को दाखिले मिलेंगे। कक्षाओं में छात्र-छात्राओं का अनुपात रक्षा मंत्रालय की गाइड लाइंस से तय होगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा में छात्राओं से छठी और नवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन लिए जाएंगे। परीक्षा पास करने वाली छात्राओं को नियमानुसार प्रवेश मिलेंगे।
ये मिलेगा फायदा
-जो बेटियां सेना में जाना चाहती हैं, उनको सैनिक स्कूल में प्रवेश की इच्छा पूरी होगी।
-राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में बेटियों को बेटों के बराबर का दर्जा भी मिल सकेगा।
-इसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को प्रवेश परीक्षा के बाद निर्धारित सीटों पर मौका मिलेगा।
-राजस्थान की बेटियों को स्कूली शिक्षा में एक नया विकल्प मिलेगा।
अजमेर स्कूल में पढ़ीं यह हस्तियां
अजीत डोभाल-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, लेफ्टिनेंट जनरल बलजीत सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल एस.एन.हांडा, लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर सिंह, मेजर जनरल रिशाल सिंह, मेजर जनरल दलवीर सिंह, मेजर जनरल विक्रम पुरी, रियर एडमिरल साई वैंकट रमन, एयर वाइस मार्शल संजीव कपूर, ब्रिगेडियर रामसिंह अहलावत, ब्रिगेडियर एस.ए.रहमान, आईएस कुलबहादुर गुरंग, कृष्ण मोहन साहनी और अन्य
फैक्ट फाइल
देश में मिलिट्री स्कूल-5
देश में सैनिक स्कूल-33
राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज-1

रक्षा मंत्रालय ने छात्राओं को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल और सैन्य शिक्षण संस्थान में प्रवेश की मंजूरी दी है। प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन उच्च स्तर से जारी होगा।
लेफ्टिनेंट कर्नल अनन्त थापन, प्राचार्य राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो