scriptबेटों से ज्यादा कामयाब हो रही बेटियां, मेडल ही बात रहे हैं ये कहानी | girls leads on boys, get more medal in convocation | Patrika News

बेटों से ज्यादा कामयाब हो रही बेटियां, मेडल ही बात रहे हैं ये कहानी

locationअजमेरPublished: Jan 15, 2019 07:44:19 am

Submitted by:

raktim tiwari

www.patrika.com/rajasthan-news

mds university convocation

mds university convocation

अजमेर.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक लेने में छात्राएं फिर से अव्वल रही हैं। नवें दीक्षान्त समारोह में 25 छात्राओं को विभिन्न विषयों में टॉप करने पर पदक मिलेंगे। जबकि छात्रों की संख्या सिर्फ 9 होगी।
विश्वविद्यालय का दीक्षान्त समारोह जल्द होने वाला है। हालांकि समारोह पिछले साल 1 अगस्त को होना था, लेकिन तत्कालीन कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली के देहान्त के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब राज्यपाल कल्याण सिंह नए सिरे से कार्यक्रम को मंजूरी देंगे। समारोह में बेटियों को ज्यादा पदक मिलेंगे। जबकि छात्र उनके आसपास भी नहीं नजर आ रहे हैं।
इन छात्राओं को मिलेंगे स्वर्ण पदक
जयश्री गिदवानी-रसायन शास्त्र, कविता मारू-सूचना तकनीकी, योगिता व्यास-भौतिक विज्ञान,चंचल रावत-वनस्पति विज्ञान, हुदा इकबाल-प्राणी शास्त्र, अंजलि शारदा-कम्प्यूटर साइंस, प्रीति बालोत-गणित, धारणा बोहरा-सूक्ष्म जीव विज्ञान, तान्या कर-खाद्य एवं पोषण विज्ञान, शिल्पा साजनानी-एमएड प्रोग्राम, ज्योति तुन्दवाल-आरेखन एवं चित्रण, बबली मकवाना-भारतीय संगीत, चेतना चपलोत-संस्कृत, शेफाली टाक-अंग्रेजी, भगवंती चोटरानी-सिंधी, शहनाज-हिंदी, शिमरन जैन-अर्थशास्त्र, आकांक्षा मिश्रा-इतिहास, स्वाति शर्मा-समाजशास्त्र,काजल उपाध्याय-भूगोल, सृष्टि गुप्ता-आर्थिक एवं वित्तीय प्रबंधन, अनुपमा शर्मा-लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी, आस्था मानसिंहका-व्यावसायिक प्रशासन, अंकिता टेलर-एमएड
केवल नौ छात्रों को मेडल
अनुज काबरा-अनुप्रयुक्त रसायन विज्ञान,उत्पल बिश्वास-सूदुर संवेदन एवं भू सूचनिकी, लव कुमार-एमसीए, सईद जुल्करनैन हैदर-उर्दू, प्रदीप गहलोत-राजनीति विज्ञान, मनोज कुमार जैन-लोक प्रशासन, निशांत जैन-एमबीए (डीएस), आशीष चौधरी-एमबीए, सलाम प्रोमिला चनु-पर्यावरण विज्ञान,कुलाधिपति पदक-काजल उपाध्याय-भूगोल स्त्रोत: (सूची विश्वविद्यालय की सूचना के अनुसार)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो